
Mangal Margi 24 february 2025: मंगल गोचर 24 फरवरी 2025 को, इस दिन मंगल मार्गी हो जाएंगे।
Mangal Margi 24 february 2025: जयपुर जोधपर के प्रसिद्ध ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास के अनुसार ग्रहों के सेनापति मंगल अभी बुद्धि और व्यापार के कारक बुध की राशि मिथुन में उल्टी चाल चल रहे हैं, 24 फरवरी 2025 से उत्साह और पराक्रम के कारक मंगल मिथुन राशि में ही मार्गी हो जाएंगे यानी सीधी चाल चलना शुरू कर देंगे।
मंगल मार्गी अवस्था में ही 3 अप्रैल 2025 को फिर कर्क राशि में गोचर करेंगे। इस बीच 39 दिन तक मार्गी मंगल 4 राशि के लोगों के लिए कुछ परेशानी ला सकते हैं। आइये जानते हैं मंगल मार्गी किसकी मुश्किल बढ़ाएगा (mars direct in gemini effect) ।
मंगल मार्गी होकर मेष राशि वालों की मुसीबत बढ़ाएंगे। 3 अप्रैल तक की अवधि में किसी संबंधी अथवा मित्र से भी अशुभ समाचार प्राप्ति के योग हैं। इस समय भावनाओं में बहकर लिया गया निर्णय हानिप्रद रहेगा सावधान रहें। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। दुर्घटना से भी बचें।
मिथुन राशि में मार्गी मंगल तुला राशि वालों को मिलेजुले फल देंगे। 3 अप्रैल तक की अवधि में मंगल मार्गी का स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है लेकिन झगड़े विवाद या कोर्ट कचहरी के मामलों का निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत हैं। संबंधी अथवा मित्र द्वारा अशुभ समाचार प्राप्ति के भी योग बनेंगे।
मंगल का गोचर किसी ना किसी कारण से पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति तो दे सकता है लेकिन मकान वाहन खरीदने का संकल्प भी पूर्ण हो सकता है। परिवार में अलगाव की स्थिति न उत्पन्न होने दें।
मंगल मिथुन राशि में मार्गी होकर 24 फरवरी से 3 अप्रैल तक आर्थिक पक्ष मजबूत करेंगे। इस समय रूका हुआ धन भी आएगा, हालांकि पारिवारिक कलह के कारण मानसिक अशांति का सामना भी करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें, रक्त एवं नेत्र संबंधी विकार से बचें।
Updated on:
01 Mar 2025 11:06 am
Published on:
22 Feb 2025 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
