
Mercury Retrograde effects: बुध वक्री होने का क्या प्रभाव पड़ेगा
Vakri Budh Gochar: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह व्यापार, बुद्धि, तर्क और संचार के कारक हैं। अब 15 मार्च 2025 को सुबह 11.54 बजे बुध मीन राशि में वक्री हो जाएंगे। बुध का गोचर देश-दुनिया में बड़ा परिवर्तन ला सकता है। सभी राशियों पर भी इसका असर पड़ेगा। आइये जानते हैं किस राशि को बुध गोचर से फायदा होगा (Mercury Retrograde effects)।
मीन राशि में वक्री बुध मकर राशि वालों के काम में किए जा रहे प्रयासों में सफलता देते नजर आएंगे। बुध के वक्री अवधि में मकर राशि वालों को हर कदम पर भाई-बहनों का साथ मिलेगा। करियर में तरक्की का रास्ता खुलेगा। विदेश से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।
मकर राशि के ऐसे लोग जो खुद का व्यापार करते हैं, उन्हें बुध की वक्री चाल तरक्की के रास्ते पर ले जा सकती है और इस दौरान उन्हें लाभ के अच्छे मौके मिलेंगे। आर्थिक जीवन में आपकी कोशिशें सफल होंगी। इस समय आर्थिक लाभ के साथ बचत भी होगी।
मेष राशि वालों के करियर के लिए बुध वक्री होना थोड़ा मुश्किल समय ला सकता है। नौकरी को लेकर अप्रत्याशित यात्राएं हो सकती हैं, जिससे आप तनाव में आ सकते हैं। आपकी राशि मेष है और आप खुद का व्यापार करते हैं तो कार्यों में योजना की कमी महसूस होगी और हानि हो सकती है।
मीन राशि में बुध वक्री रहने तक मेष राशि वालों को योजना बनाकर चलना होगा। इस अवधि में आपको किसी को पैसा उधार देने से बचना होगा, क्योंकि इस समय आपको हानि हो सकती है। इसके अलावा जो लोग नौकरी में वेतन वृद्धि की उम्मीद लगाए हुए हैं उनको इंतजार करना पड़ सकता है। इससे आप चिंतित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः
कर्क राशि के लोगों के लिए बुध की वक्री चाल मान-सम्मान को ठेस पहुंचाएगा। इस समय कर्क राशि वालों को भाग्य का साथ मिलने की संभावना नहीं के बराबर है।
करियर की बात करें तो नौकरी पेशा लोग इस समय आप अपनी नौकरी से असंतुष्ट रह सकते हैं। आप बेहतर अवसर की तलाश में नौकरी बदलने के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं।
व्यापार करने वाले लोगों को धन से जुड़े लेन-देन में भाग्य का साथ नहीं मिलेगा। इससे आय में कमी आ सकती है। बुध की वक्री चाल आपको अच्छी खासी हानि करा सकता है। इसलिए सावधान रहें।
आपकी राशि कन्या है तो बुध की वक्री चाल आपको दोस्तों और प्रियजनों के साथ संबंधों में समस्या का सामना कराएगी। बुध मीन राशि में वक्री जब तक रहते हैं, आपको सावधान रहना होगा।
करियर में वरिष्ठों, सहकर्मियों से असहमति हो सकती है, नौकरी में असंतुष्टि हो सकती है। जिन लोगों का अपना व्यापार है, उन्हें सावधान रहना होगा। आर्थिक जीवन में आपके सामने कुछ फालतू के खर्चे आ सकते हैं और इन्हें संभालने में परेशानी आएगी।
तुला राशि के लोगों के लिए बुध ग्रह के मीन राशि में वक्री होने की अवधि में हो सकता है आपको भाग्य का साथ न मिले, जिससे आपके कामकाज पर असर पड़ेगा। अगर आप नौकरी से असंतुष्ट हैं तो नौकरी में बदलाव का मन बना सकते हैं। इन जातकों पर काम का बोझ बढ़ सकता है।
जिन लोगों का खुद का व्यापार है, उन्हें प्रतिद्वंद्वियों की तरफ से चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बिजनेस पार्टनर के साथ ज्यादा समय बिताने में असमर्थ रह सकते हैं। दूसरी तरफ इन लोगों के सामने एक के बाद एक खर्चे आ सकते हैं जिन्हें संभालना मुश्किल होगा। इसके लिए आप पहले से अच्छी योजना बनाकर चलें।
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए बुध वक्री होकर मुश्किल हालात बनाएंगे, लेकिन बुध वक्री अवधि में बड़े फैसले लेते समय धैर्य बनाए रखें। इस समय वृश्चिक राशि वाले नौकरी को लेकर असंतुष्ट रह सकते हैं।
कार्यक्षेत्र में काम थोड़ा बढ़ सकता है जिससे कार्य पूरा करने के लिए अधिक समय देना पड़ सकता है। इस समय जातक तनाव में रह सकते हैं और अपना काम समय पर पूरा करना भी मुश्किल लग सकता है।
व्यापार करने वाले लोगों को बिजेनेस की योजना बनाकर चलना होगा वर्ना हानि हो सकती है। आर्थिक मामलों को देखें तो बुध वक्री अवधि में वृश्चिक राशि वालों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
1. बुध ग्रह के बीज मंत्र का जाप करें।
2. गाय को हरी और पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक आदि खिलाएं।
3. जातक अपनी बहन या परिवार की महिलाओं को हरे रंग के वस्त्र या अन्य वस्तुएं भेंट में दें। महिलाओं और अपनी बहन का आदर करें।
4. बुध से शुभ परिणाम पाने के लिए कबूतर और तोते को दाना खिलाएं।
5. आप अपने मुंह की साफ-सफाई पर ध्यान दें।
Updated on:
12 Mar 2025 08:20 am
Published on:
11 Mar 2025 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
