
Pat Cummins (Photo: IANS)
IND vs AUS 2nd Test Australia Playing XI: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ दूसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI का खुलासा कर दिया है। उन्होंने मैच प्री कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बदलाव की पुष्टि की है। बता दें कि मिचेल मार्श को पहले एडिलेड टेस्ट से बाहर रखने की बात कही जा रही थी। मार्श ने पर्थ में 17 ओवर गेंदबाजी की और ऐसी खबरें थीं कि उन्हें एडिलेड में आराम दिया जा सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके संभावित बैकअप के रूप में ब्यू वेबस्टर को स्क्वॉड शामिल किया था लेकिन अब बताया गया है कि मिचेल मार्श दूसरे टेस्ट में भी खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गुरुवार 5 दिसंबर को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए एक बदलाव की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उनके गेंदबाजी लाइनअप में एकमात्र बदलाव होगा। स्कॉट बोलैंड जोश हेजलवुड की जगह लेंगे।
बता दें कि स्कॉट बोलैंड एक अच्छे विकल्प हैं और लंबे और लगातार स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 मैच खेल चुके हैं, जिनमें से 2 पिंक बॉल टेस्ट भी शामिल हैं। बोलैंड ने मनुका ओवल में प्राइम मिनिस्टर XI के लिए खेलते हुए कुछ अभ्यास भी किया। हालांकि वह कोई विकेट लेने में सफल नहीं हुए।
उस्मान ख्वाजा (बल्लेबाज)
नाथन मैकस्वीनी (बल्लेबाज)
मार्नस लाबुशेन (बल्लेबाज)
स्टीव स्मिथ (बल्लेबाज)
ट्रैविस हेड (बल्लेबाज)
मिशेल मार्श (ऑलराउंडर)
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर/बल्लेबाज)
मिशेल स्टार्क (तेज गेंदबाज)
पैट कमिंस (कप्तान/तेज गेंदबाज)
नाथन लियोन (स्पिन गेंदबाज)
स्कॉट बोलैंड (तेज गेंदबाज)
Updated on:
05 Jul 2025 12:41 pm
Published on:
05 Dec 2024 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
