8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेलबर्न में 10 साल से अजेय है भारत, कंगारुओं को डरा सकते हैं ये आंकड़े

Team India Melbourne Record: भारतीय टीम मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्‍ट जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी। मेलबर्न में भारत पिछले 10 साल से अजेय है। भारत आखिरी बार यहां 2011 में हारा था।

2 min read
Google source verification
team india Melbourne record

Team India Melbourne Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला गुरुवार 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सीरीज का पहला पर्थ टेस्‍ट भारत ने जीता था तो दूसरे एडिलेड पिंक बॉल टेस्‍ट में मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। जबकि तीसरा गाबा टेस्‍ट बारिश की भेंट चढ़ गया। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और अब दोनों ही टीम बढ़त हासिल करने के लिए जमकर नेट प्रैक्टिस कर रही हैं। उम्‍मीद है कि भारतीय टीम मेलबर्न बॉक्सिंग डे टेस्‍ट जीतकर अजेय बढ़त हासिल कर लेगी, क्‍योंकि यहां भारत पिछले 10 साल से अजेय है। आइये एक नजर डालते हैं भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न के आंकड़ों पर-

पिछले दो मुकाबले रहे भारत के नाम

मेलबर्न में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्‍ट 26 से 29 दिसंबर के बीच ही 2020 में खेला गया था, जिसमें भारत ने मेजबान टीम के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। इससे पहले भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की भिड़ंत 26 से 30 दिसंबर 2018 को हुई थी, उस टेस्‍ट में भारतीय टीम ने 137 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी। जबकि 10 साल पहले यहां दोनों देशों के बीच 26 से 30 दिसंबर 2014 में खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा था। हालांकि इससे पहले 2011 में खेला गया टेस्‍ट भारत 122 रन से हार गया था। इस तरह 10 साल से मेलबर्न में भारत अजेय है।

मेलबर्न में भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्‍ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो यहां दोनों देशों के बीच अभी तक कुल 14 टेस्‍ट खेले गए हैं। भारत ने जहां चार टेस्‍ट जीते हैं तो ऑस्‍ट्रेलिया ने 8 टेस्‍ट अपने नाम किए और दो टेस्‍ट ड्रॉ रहे हैं। भारत ने 4 बार जीत 1977, 1982, 2018 और 2020 में हासिल की है। यहां भारत 2011 के बाद से कोई टेस्‍ट नहीं हारा है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका में ये करिश्मा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में 5 भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े हैं शतक

यदि ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सिर्फ पांच भारतीय बल्लेबाज ही शतक लगा पाए हैं। आखिरी बार यहां चार साल पहले अजिंक्य रहाणे ने कंगारू टीम के खिलाफ शतक लगाया था। खास यह है कि अजिंक्य रहाणे बॉक्सिंग डे पर शतक दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। रहाणे के अलावा बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, चेतश्‍वर पुजारा और टीम इंडिया मौजूदा स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली भी यहां शतक जड़ चुके हैं। 

#BGT2025में अब तक