
IND vs PM XI Warm Up Match Highlights: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI के बीच कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जा रहा दो दिवसीय मैच का पहला दिन 30 नवंबर को बारिश से धुल गया था। आज दूसरे दिन बारिश के चलते अब 46-46 ओवर का मुकाबला खेला जा रहा है। इस पिंक बॉल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI को बल्लेबाजी का न्योता दिया और ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.2 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। प्राइम मिनिस्टर XI के लिए सैम कोनस्टास ने 97 गेंदों पर 107 रन तो जैक क्लेटन ने 52 गेंदों पर 40 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से हर्षित राणा ने चार तो आकाश दीप ने दो विकेट चटकाए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने महज 22 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए। इसके सैम कोनस्टास और जैक क्लेटन के बीच 109 रन की साझेदारी हुई। प्राइम मिनिस्टर XI के 131 के स्कोर पर तीसरा विकेट क्लेटन (40) के रूप में हर्षित राण ने लिया। फिर हर्षित ने ओलिवर डेविस को जीरो पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और प्राइम मिनिस्टर XI 43.2 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। सैम कोनस्टास ने सर्वाधिक 97 गेंद पर 107 रन बनाए।
जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर (विकेटकीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोनस्टास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हैनो जैकब्स, महली बियर्डमैन, एडन ओ कॉनर, जेम रयान, जैक निस्बेट।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल।
Published on:
01 Dec 2024 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
