
India vs Australia 3rd test Pitch and Weather Report: वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर खेला जाएगा। 14 दिसंबर से शुरू होने वाला यह टेस्ट भारत के लिए बेहद अहम है। अगर भारतीय टीम यहां से एक भी मैच हारती है तो उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएगी। ऐसे में आइये इस मैच से पहले जानते हैं कैसा है ब्रिस्बेन का मौसम और गाबा की पिच रिपोर्ट?
गाबा की पिच -
गाबा की पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती आई है। इस बार पिच पर 10 मिलीमीटर की घांस दिखाई दे रही है। इससे गेंद को उछाल मिलेगा, इसके साथ स्विंग और सीम भी होगा। एडिलेड टेस्ट में भी इसी तरह की पिच थी जहां छह मिलीमीटर की घांस थी। एडिलेड में भारतीय बल्लेबाजों को संघर्ष करते हुए देखा गया था। गाबा के पिच क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने कहा कि वे विकेट को तेज गेंदबाजों के लिए 'मसालेदार' बनाने के लिए कुछ भी अतिरिक्त नहीं कर रहे हैं।
गाबा मैदान का इतिहास -
इस मैदान पर अबतक 68 मुक़ाबले खेले जा चुके हैं। इसमें से 26 मुक़ाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं 27 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 327 है। वहीं दूसरी पारी का 317, तीसरी का 238 और चौथी पारी का 161 रन है।
गाबा मैदान में भारतीय टीम का रिकॉर्ड -
गाबा का मैदान ऑस्ट्रेलिया का गढ़ रहा है। 1988 से 2021 के बीच ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर अजेय रहा। गाबा में भारतीय टीम अपने टेस्ट करियर का 8वां टेस्ट मैच खेलेगी। इससे पहले हुए 7 टेस्ट मैचों में टीम को सिर्फ 1 में ही जीत मिली है। जबकि 5 में उसे हार झेलनी पड़ी है। वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। पिछली बार जब भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आया था तब दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने गाबा फतेह किया था। इसके बाद जनवरी 2024 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को यहां पिंक बॉल टेस्ट में हराया था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया में हेड टू हेड -
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक 109 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इसमे से 46 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। वहीं 33 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है। बचे हुए 29 मैच ड्रॉ रहे हैं और एक टाई हुआ है।
ब्रिस्बेन के मौसम का हाल -
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के लिए मौसम का पूर्वानुमान अच्छा नहीं है। टेस्ट मैच के सभी पांचों दिन बारिश होने की अच्छी संभावना है, लेकिन क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी बात यह है कि इससे पूरे दिन के खेल पर कोई असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। ब्रिस्बेन में बीते दिनों मूसलाधार बारिश हुई है। हालांकि, दिसंबर में वहां आमतौर पर बारिश नहीं होती। टेस्ट के पहले दिन 25% बारिश की संभावना है, जो दोपहर में 40% तक बढ़ सकती है। दूसरे दिन भी 25% बारिश की संभावना है, जो तीसरे दिन भी ऐसी ही रहने की उम्मीद है।
Published on:
13 Dec 2024 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
