
गौतम गंभीर और रोहित शर्मा। (फोटो सोर्स: एक्स@/BCCI)
Rohit sharma Mistake, India vs Australia test series: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड ओवल में खेले गए पिंक बॉल डे- नाइट टेस्ट में भारतीय टीम को एक बार फिर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस पूरे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर पूरी तरह से हावी दिखी और मात्र ढाई दिन में यह मुक़ाबला 10 विकेट से जीत लिया। इस हार के साथ पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।
इस मैच में भारतीय टीम ने कई गलतियां कीं, जिसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ा और टीम बुरी तरह हार गई। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने एक ऐसा बड़ा ब्लंडर किया, जो वे न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पिछली सीरीज में भी कर चुके थे। रोहित ने ओवरकास्ट कंडीशन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय भारतीय टीम पर इतना भारी पड़ा कि पूरे मैच में टीम बैकफुट पर दिखाई दी।
ओवरकास्ट कंडीशन सीम और स्विंग बॉलिंग के लिए मददगार साबित हुई और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया। नतीजा भारतीय टीम मात्र 180 रन पर ढेर हो गई। यही गलती रोहित ने पिछले महीने बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में की थी। तब कीवी तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम मात्र 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी। एडिलेड टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का इतना बुरा हाल था कि वे दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 81 ओवर खेल सके।
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और मात्र 180 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के ताबड़तोड़ शतक की मदद से पहली पारी में 337 रन बनाए और 157 रनों की लीड हासिल कर ली। दूसरी पारी में एक बार फिर भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और मात्र 175 रन पर ढेर हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को मात्र 19 रनों का लक्ष्य मिला, जो उन्होंने बिना कोई विकेट खोये मात्र 3.2 ओवर में हासिल कर लिया।
Published on:
08 Dec 2024 05:25 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
