7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम इंडिया का एक खिलाड़ी नहीं चाहता जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, ड्रेसिंग रूम की बात हुई लीक

India vs Australia: जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह आगे रहते हुए टीम का नेतृत्व किया था, उसकी सभी ने उनकी जमकर तारीफ की थी। वहीं, रोहित की कप्तानी में भारत ने ब्रिस्बेन में ड्रॉ और दो मुकाबलों (सिडनी ओवल और मेलबर्न) में हार झेली।

2 min read
Google source verification

India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में 03 से 07 जनवरी तक खेला जाना है। भारतीय टीम सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 1-2 से पिछड़ी हुई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण WTC 2025 फाइनल में भारत के पहुंचने की आखिरी उम्मीदें खत्म होती दिखाई पड़ रही है। दरअसल, इसकी वजह ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब होना बताया जा रहा। ड्रेसिंग रूम की लीक हुई बात को लेकर जारी एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

गौतम गंभीर ने लगाई फटकार

रिपोर्ट के मुताबिक, मेलबर्न टेस्ट मैच में 184 रनों की करारी शिकस्त के बाद बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। इसके लिए गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को फटकार लगाते हुए कहा कि कुछ खिलाड़ी अपने स्वाभाविक खेल के नाम पर कुछ भी करने की कोशिश कर रहे हैं। वह हालात के मुताबिक शॉट्स नहीं लगा रहे हैं। गौतम गंभीर ने कहा कि उन्होंने पिछले छह महीने में टीम को अपने हिसाब से खेलने की काफी छूट दे दी है, लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट में वह तय करेंगे कि कैसे खेलना है। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि जो खिलाड़ी गंभीर के पहले से तय रणनीति के अनुसार नहीं चलते उनको 'धन्यवाद' कह दिया जाएगा।

एक खिलाड़ी नहीं चाहता बुमराह बने कप्तान

जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट मैच शानदार जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह आगे रहते हुए टीम का नेतृत्व किया था, उसकी सभी ने उनकी जमकर तारीफ की थी। वहीं, रोहित की कप्तान में भारत ने ब्रिस्बेन में ड्रॉ और दो मुकाबलों (सिडनी ओवल और मेलबर्न) में हार झेली। अब ड्रेसिंग रूम के बदले हुए माहौल को लेकर जारी हुई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय टीम का एक खिलाड़ी है, जो जसप्रीत बुमराह को कप्तान के तौर पर नहीं देखना चाहता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि जसप्रीत बुमराह ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की है और अब तक कुल 30 विकेट झटक सीरीज में टॉप पर बने हुए हैं।

इरफान पठान और रमन ने जताई नाराजगी

भारत के पूर्व क्रिकेटरों इरफान पठान और डब्ल्यूवी रमन ने मौजूदा बॉर्डर गावस्कर के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में उथल-पुथल की खबरों पर नाराजगी व्यक्त की है। भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज इरफान पठान ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'ड्रेसिंग रूम में क्या होता है, उसे ड्रेसिंग रूम में ही रहना चाहिए! वहीं, डब्ल्यूवी रमन ने कहा, "टीम इंडिया के पास सीरीज ड्रॉ करने का मौका है। इसलिए, उन्हें अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने दिया जाना चाहिए। यह चुनिंदा लीक और आग भड़काने का समय नहीं है। मेरा विनम्र विचार है।'