8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टीव स्मिथ ही नहीं ये खिलाड़ी भी 9999 पर हुआ था आउट, टेस्ट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

स्मिथ माहेला जयवर्धने के बाद 9999 रन पर आउट होने वाले दूसरे बल्‍लेबाज़ बन गए। जयवर्धने साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9999 रन के स्कोर पर रन आउट हुए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Steve Smith

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ। (फोटो सोर्स: IANS)

India vs Australia test Series: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्‍टीव स्मिथ सिडनी टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते -करते रह गए। स्मिथ को इस टेस्ट की दूसरी पारी में 10 हज़ार रन पूरे करने के लिए मात्र 5 रनों की जरूरत थी। लेकिन वे 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस तरह स्मिथ 9999 रन पर अटक गए। टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में वे ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

सिडनी टेस्ट से पहले स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 38 रनों की दरकार थी। शनिवार को पहली पारी में स्मिथ स्लिप में कैच आउट हुए और पांच रनों से चूक गए। 24 घंटे बाद वह प्रसिद्ध कृष्‍णा की एक उछाल लेती शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद पर उछलकर डिफ़ेंस करने गए और गली में कैच आउट हो गए। इस तरह वह श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने के बाद 9999 रन पर आउट होने वाले दूसरे बल्‍लेबाज़ बन गए। जयवर्धने साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9999 रन के स्कोर पर रन आउट हुए थे।

टेस्ट करियर में 9999 रन पर आउट होने वाले बल्लेबाज
महेला जयवर्धने (रन आउट) vs दक्षिण अफ्रीका, 2011 सुपरस्पोर्ट पार्क
स्टीव स्मिथ (कैच) vs भारत, 2025 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

ऑस्ट्रेलिया अब अगली टेस्ट सीरीज इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में गॉल में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में उनके पास इस कीर्तिमान को छूने का मौका होगा। अगर स्मिथ ऐसा कर लेते हैं तो वे टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज। उनसे पहले महान बल्लेबाज एलेन बॉर्डर, स्‍टीव वॉ और रिकी पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार से ज्यादा रन बना चुके हैं।

#BGT2025में अब तक