Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Virat-Konstas Controversy: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कर दी सारी हदें पार, कोहली को बनाया जोकर

Virat-Konstas Controversy: ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने मामले को तूल देते हुए विराट कोहली को क्लान कोहली और जोकर कोहली कहा है। विराट कोहली की इस तरह की आलोचना पर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

2 min read
Google source verification

Virat-Konstas Controversy: विराट कोहली और डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास मामले में आईसीसी की ओर से जुर्माना लगाए जाने के बावजूद विवाद थमता नहीं नजर आ रहा है। इस मामले को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की ओर से तूल देते हुए विराट कोहली का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार ''द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन'' ने अपने स्पोर्ट्स पेज पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को जोकर दर्शाते हुए क्लान कोहली यानि जोकर कोहली कहा है। अखबार ने आगे लिखा है, कोंस्टास को धक्का देने के बाद विराट कोहली पर आईसीसी की ओर से जो जुर्माना लगाया गया है, वह कम है।

उधर, विराट कोहली और डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास विवाद को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा बेवजह तूल दिए जाने की दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने जमकर आलोचना की है। सुनील गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियन मीडिया हमेशा क्रिकेट टीम के सपोर्टिंग स्टाफ का काम करता है। यह किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है। आप अपने यहां क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उसी खिलाड़ी को आप जोकर बताते हो।

यह भी पढ़ें- Cricket Controversies in 2024: केएल राहुल से लेकर सैम कोंस्टास तक, जानिए क्रिकेट से जुड़े इस साल के छह बड़े विवाद

गावस्कर ने इस मामले में आईसीसी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस साल इस तरह की चार घटनाएं हुई हैं। जोश हेजलवुड को इसी तरह की घटना के लिए 15 फीसदी, जसप्रीत बुमराह को 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। लेकिन विराट कोहली पर 20 फीसदी फाइन के साथ-साथ एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया।

वहीं, स्टार स्पोर्ट्स चैनल के लिए कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि विराट कोहली का व्यवहार सही नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को विराट कोहली को इस तरह निशाना बनाया जाना सही नहीं है। विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटर को जोकर बताया जाना सही नहीं है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, आप अपने देश में ऐसी उम्मीद करते हैं। मैं चाहता हूं कि हमारा देश इस तरह की परिस्थितियों में अपने खिलाड़ियों के लिए बड़े पैमाने पर खड़ा हो। मैं इससे बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने यहां 14-15 सालों में जीत हासिल नहीं की है। आखिरी बार उन्होंने एमसीजी में 2011 में टेस्ट मैच जीता था, इसलिए जब उन्हें गुस्सा होने का मौका मिलेगा, तो वे गुस्सा हो जाएंगे। ऐसा लगता है कि पूरा देश टीम के पीछे खड़ा है, सिर्फ भीड़ ही नहीं, बल्कि मीडिया भी। मुझे आश्चर्य नहीं हुआ, क्योंकि मैं हताशा की भावना देख सकता हूं। अगर ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-0 या 2-0 से आगे होता, तो सुर्खियां अलग हो सकती थीं।

यह भी पढ़ें- AUS vs IND: कोंस्टास लगातार करता रहा ये हरकत, अंपायर्स और रेफरी ने भी किया नजरअंदाज, देखें वीडियो

क्या है विवाद?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन यानि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान विराट कोहली ने 19 वर्षीय डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास को धक्का मारा। इसके बाद कई दिग्गज क्रिकेटरों ने विराट कोहली के रवैये की आलोचना की थी। इसके बाद आईसीसी की ओर से मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा उन्हें एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया था।

#BGT2025में अब तक

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग