
महाशिवरात्रि पूजा 2025
Shivratri Puja Upay: शिवरात्रि हिन्दू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण त्योहार है। यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है।महाशिवरात्रि महादेव और मां शक्ति के मिलन का प्रतीक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन यदि विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाए, तो भगवान शिव सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। विशेष रूप से, मनचाहा वर पाने की इच्छा रखने वाली कन्याओं के लिए यह दिन अत्यंत शुभ होता है। आइए जानते हैं शिवरात्रि पर मनचाहा वर पाने के लिए कौन-सी पूजा विधि अपनानी चाहिए।
शिवरात्रि के दिन प्रातःकाल स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध करें और भगवान शिव की मूर्ति या शिवलिंग को स्थापित करें। पूजा सामग्री में गंगाजल, दूध, दही, शहद, बेलपत्र, धतूरा, अक्षत (चावल), फूल, धूप, दीपक और मिठाई शामिल करें।
शिवरात्रि पर 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप 108 बार करें। यह मंत्र अत्यंत प्रभावी माना जाता है और इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। शिवलिंग का अभिषेक गंगाजल, दूध, दही, शहद और शुद्ध जल से करें। अभिषेक के बाद बेलपत्र, धतूरा और अक्षत अर्पित करें। दीपक जलाकर भगवान शिव की आरती करें और मिठाई का प्रसाद चढ़ाएं। प्रसाद को सभी में बांटें। पूजा के बाद मनचाहा वर पाने के लिए भगवान शिव से सच्चे मन से प्रार्थना करें। अपनी इच्छा व्यक्त करते समय मन में श्रद्धा और विश्वास बनाए रखें।
शिवरात्रि पर व्रत रखने से मनोकामना शीघ्र पूर्ण होती है। इस दिन केवल फलाहार ग्रहण करें और जल पिएं। रात्रि जागरण करके भजन-कीर्तन करें और भगवान शिव का स्मरण करें। कहा जाता है कि जो कन्या इस व्रत को सच्चे मन से करती है, उसे मनचाहा वर अवश्य प्राप्त होता है।
पूजा के समय अशुद्ध वस्त्र धारण न करें। बेलपत्र को खंडित या कटे-फटे रूप में अर्पित न करें। व्रत के दौरान गलत विचारों से बचें और मन को पवित्र रखें।
शिवरात्रि पर इस विशेष पूजा विधि को अपनाकर और व्रत रखकर मनचाहा वर पाने की इच्छा पूरी की जा सकती है। श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान शिव की आराधना करने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
इस विधि से शिवरात्रि पर पूजा करने से मनचाहा वर पाने की संभावना बढ़ जाती है। विश्वास और श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आराधना करें और अपने जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त करें।
डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
Published on:
13 Feb 2025 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
