
India Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव का असर अब आम जन जीवन पर भी देखने को मिल रहा है। पहले तो सुरक्षा कारणों से कई राज्यों के स्कूल बंदकिए गए। वहीं अब कई एंट्रेंस और कॉलेज एग्जाम को पोस्टपोन किया जा रहा है। 10 मई को होने वाली कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेजेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) परीक्षा कई शहरों में स्थगित कर दी गई हैं। इनमें पंजाब, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा व जम्मू और कश्मीर के 12 शहर शामिल हैं। वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने भी 10 और 11 मई 2025 को होने वाली अपनी प्रवेश परीक्षाओं को जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए रीशेड्यूल कर दिया है।
JMI ने स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए एक वैकल्पिक तिथि जल्द घोषित की जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जामिया की प्रवेश परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हुई थीं और 31 मई तक चलेंगी। वहीं COMEDK परीक्षा के लिए जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। इस साल 1,31,937 छात्रों ने कॉमेडके परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इधर, सीए फाइनल और सीए इंटर की परीक्षा भी पोस्टपोन कर दी गई।
जामिया की ओर से जारी नोटिस में कहा गया, “सत्र 2025-26 के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया की प्रवेश परीक्षाएं 26 अप्रैल 2025 को शुरू हुईं और 31 मई 2025 तक पूरी होने वाली हैं। कुछ कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं 10 और 11 मई 2025 को निर्धारित हैं। मौजूदा स्थिति और छात्रों की भलाई को ध्यान में रखते हुए, जेएमआई ने जम्मू और कश्मीर के छात्रों के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है।”
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि इससे जम्मू और कश्मीर के ऐसे छात्र जिन्होंने आवेदन किया है पर परीक्षा नहीं दे पाएंगे, उनका साल खराब होने से बचेगा। जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए परीक्षा स्थगित कर दी गई है। हालांकि, अन्य सभी क्षेत्रों के छात्रों के लिए परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।
इससे पहले कई परीक्षाएं पोस्टपोन की गई हैं, जिसमें ICAI की सीए फाइनल और सीए इंटर की परीक्षा शामिल है। वहीं इससे पहले पंजाब विश्वविद्यालय (Punjab University) ने 9 और 10 मई को होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी थीं।
Updated on:
10 May 2025 01:41 pm
Published on:
10 May 2025 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
