
Libra Weekly Horoscope 4 To 10 May 2025: तुला साप्ताहिक राशिफल 4 मई से 10 मई 2025
Saptahik Tula Rashifal: नये सप्ताह में बुध गोचर होने वाला है, इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा। वहीं इस सप्ताह सितारों की जो स्थिति है उससे पता चल रहा है कि 4 से 10 मई 2025 की अवधि में रविवार और बुधवार का दिन आपके लिए शुभ है, लेकिन किन दिनों अधिक सतर्क रहना होगा, जानने के लिए पढ़ें तुला साप्ताहिक राशिफल 4 मई से 10 मई 2025 (Libra Weekly Horoscope 4 To 10 May 2025)
करियर और आर्थिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार नए सप्ताह की शुरुआत तुला राशि वालों के लिए विशेष रूप से शुभफलदायक हो सकती है। प्रतिष्ठित लोगों से इस दरम्यान मेलजोल बढ़ेगा।
मन में रचनात्मक विचारों का सृजन होगा। अपनी उपलब्धियों पर गर्व कर सकते हैं। सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करने का प्रयास करें। इस समय आप नई स्फूर्ति और ऊर्जा महसूस करेंगे।
नई परियोजनाओं में धन निवेश कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन प्रशंसनीय रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आंतरिक राजनीति को लेकर थोड़ी चिंता रह सकती है। रविवार और बुधवार विशेष शुभ रहेगा।
लोग मौके पर मदद से पीछे हट सकते हैं। अपनी गुप्त बातों को किसी से शेयर न करें। अपने खर्चों पर कटौती करें। हिसाब-किताब के दौरान काफी सतर्कता रखें वर्ना चूक होने की आशंका है। दिखावे और आडम्बर के कारण नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः
साप्ताहिक तुला राशिफल पारिवारिक जीवन (Libra Weekly Horoscope): परिवार के साथ कुछ समय अवश्य बिताएं। परस्पर प्रेम और विश्वास में वृद्धि होगी। पुराने दोस्तों के साथ खुशनुमा समय बिताएंगे। शंकालु स्वभाव के कारण प्रियजन आपसे दूरी बना सकते हैं। गुरुवार और शुक्रवार को थोड़ा सावधान रहें।
स्वास्थ्य राशिफलः एलर्जी और त्वचा संबंधी परेशानी हो सकती है। गुरुवार को श्रीराम दरबार में सफेद मिठाई का भोग लगाएं।
ये भी पढ़ेंः
लकी नंबरः 2, 7
लकी कलरः सफेद
आराध्यः मां दुर्गा
संबंधित विषय:
Updated on:
03 May 2025 05:08 pm
Published on:
03 May 2025 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
