30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Horoscope 17 April 2025 : करियर हो या प्यार, टैरो बताएगा सही दिशा — जानें आज का राशिफल

Aaj ka Tarot Card Rashifal 17 April 2025 : हर दिन अपने साथ कुछ नया लेकर आता है – कभी मौका, कभी सीख और कभी कोई बड़ा फैसला। टैरो कार्ड्स से हम जान सकते हैं कि आज का दिन कैसा बीतेगा। चलिए जानते हैं टैरो एक्सपर्ट नीतिका शर्मा से कि आज आपकी राशि के लिए क्या खास संकेत हैं।

3 min read
Google source verification
Tarot Card Rashifal 17 April 2025

Tarot Card Rashifal 17 April 2025

Today Horoscope 17 April 2025 : हर दिन की शुरुआत एक नए अवसर और नई संभावनाओं के साथ होती है। टैरो कार्ड्स की मदद से हम दिनभर की ऊर्जा और संभावित घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं। चाहे आपके जीवन में करियर से जुड़ी दुविधाएं हों, रिश्तों में उलझन या आत्मिक शांति की तलाश — टैरो आपको दिशा दिखा सकता है। आइए जानते हैं टैरो एक्सपर्ट नीतिका शर्मा से आज 12 राशियों के लिए टैरो कार्ड्स क्या संकेत दे रहे हैं।

मेष टैरो राशिफल (Today Horoscope Mesh)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि दिन की शुरुआत में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, इस कारण संयम बनाए रखें। तनावपूर्ण स्थिति में शांत रहने की कोशिश करें। काम को अपनी क्षमता के अनुसार पूरा करने की कोशिश करें।

वृषभ टैरो राशिफल (Today Horoscope Vrishabha)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि योजना के अनुसार काम पूरा होने के बाद भी कम फायदा मिल सकता है। इस कारण एक काम का अवलोकन करने की कोशिश करें। आपका हर एक कदम महत्वपूर्ण है, इसलिए सही-गलत का फैसला ठीक से करें।

मिथुन टैरो राशिफल (Today Horoscope Mithun)

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, नकारात्मक बातों की वजह से चिंता और डर रहेगा। वर्तमान संबंधित बातों पर फोकस बढ़ाने की कोशिश करें। जो स्तोत्र आपको प्राप्त हुए हैं, उनका अधिक से अधिक फायदा उठाने की कोशिश करें।

कर्क टैरो राशिफल (Today Horoscope Kark)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि आपका झुकाव आध्यात्मिक बातों की तरफ बढ़ता हुआ नजर आएगा, इस कारण शांति प्राप्त होगी। जिन कामों में अभी तक बाधाएं नजर आ रही थीं, वह दूर होंगी और जीवन में बदलाव होता हुआ नजर आएगा। सेहत संबंधित जो तकलीफ थी, वह दूर होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Kumbh Rashifal 17 April 2025 : कुंभ वालों के लिए बैंकिंग और निवेश के लिए सुनहरा मौका, हो सकती है नए प्यार की शुरुआत

सिंह टैरो राशिफल (Today Horoscope Singh)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि काम की गति धीमी होने की वजह से बेचैनी महसूस हो सकती है। संयम बनाए रखें। सरकारी कामों को सुलझाने के लिए महत्वपूर्ण व्यक्ति का साथ मिलेगा और मार्गदर्शन मिलने की वजह से चिंता दूर होने लगेगी।

कन्या टैरो राशिफल (Today Horoscope Kanya)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक और नकारात्मक बातें मालूम होंगी। जिन बातों में आप जरूरत से अधिक अहंकार दिखा रहे हैं, उनमें बदलाव करना जरूरी है। आप जिन लोगों से जुड़े हैं, उनके कारण आपकी दुविधा बढ़ सकती है।

तुला टैरो राशिफल (Today Horoscope Tula)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि समय का ठीक से इस्तेमाल न करने की वजह से आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। आपके कार्यों को पूरा करने के लिए कोई भी व्यक्ति क्षमता नहीं रखता है, इसलिए अन्य लोगों से अपेक्षा न रखते हुए अपनी जिम्मेदारियों को खुद पूरा करने पर ध्यान दें।

वृश्चिक टैरो राशिफल (Today Horoscope Vrishchik)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि अन्य लोगों की बातों के बारे में सोच-विचार करके आपको दुख महसूस हो सकता है। वक्त आने पर खुद की बातों को स्पष्ट रूप से बोलना जरूरी है। बीती बातों के बारे में सोच-विचार करके खुद को तकलीफ न होने दें।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Kanya Rashifal 17 April 2025 : आर्थिक लाभ का सुनहरा अवसर , महत्वपूर्ण फैसले दोपहर 2 से 4 के बीच लें, लाभ पक्का

धनु टैरो राशिफल (Today Horoscope Dhanu)

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार परिवार या करियर में से किसी एक पर अधिक ध्यान देने की कोशिश करें। जब तक जीवन में संतुलन नहीं बनता, तब तक अन्य बातों के बारे में सोच-विचार बिल्कुल न करें। दिल और दिमाग में संतुलन बनाए रखें।

मकर टैरो राशिफल (Today Horoscope Makar)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि भौतिक सुखों की ओर झुकाव बढ़ सकता है। इस कारण लालच भी बढ़ सकता है। पैसों को महत्व देकर किसी करीबी व्यक्ति को दुख न पहुंचे, इस बात का ध्यान रखें।

कुंभ टैरो राशिफल (Today Horoscope Kumbh)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि जिस व्यक्ति पर आप निर्भर हैं, उनकी वजह से भावनात्मक तकलीफ हो सकती है। आपके मन में प्रतिशोध की भावना भी बढ़ सकती है। नकारात्मक बातों को खुद पर हावी न होने दें।

मीन टैरो राशिफल (Today Horoscope Meen)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि किसी काम की शुरुआत फिर से करनी पड़ सकती है। अपने जीवन को नई दिशा देने का नया मौका मिल रहा है, इसलिए पुरानी गलतियों को न दोहराएं। ध्यान से काम करने की आवश्यकता होगी। इस बार अपने अनुभव के कारण कई बातों को आसानी से पूरा कर पाएंगे।

जानिए कुंभ राशि का अप्रेल का मासिक राशिफल

#Rashifal-2025में अब तक
Story Loader

बड़ी खबरें

View All

राशिफल

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग