9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Today Tarot Rashifal 16 June 2025 : प्रमोशन पाएगा वृश्चिक, धनु को मिलेंगे विवाह के अवसर, कन्या को नौकरी में सफलता, सोमवार स्पेशल टैरो राशिफल

Today Tarot Rashifal 16 June 2025 : आज का दिन सोमवार महादेव की कृपा और टैरो कार्ड्स के अनुसार मेष को पुराने दोस्त मिलेंगे, मिथुन को गुस्से पर काबू, कर्क को व्यस्तता और कर्ज, सिंह को धन लाभ, कन्या को जॉब में सफलता, तुला को पारिवारिक खुशी, वृश्चिक को पदोन्नति, धनु को विवाह प्रस्ताव, टैरो रीडर नीतिका शर्मा से जानिए मेष से लेकर मीन तक का राशिफल।

भारत

Manoj Vashisth

Jun 15, 2025

Today Tarot Rashifal 16 June 2025
Today Tarot Rashifal 16 June 2025

Today Tarot Rashifal : आज का दिन सोमवार महादेव को समर्पित है। टैरो कार्ड्स की गणना सभी राशियों के लिए खास संकेत दे रही है। आज का दिन कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण है. मेष को पुराने दोस्त मिलेंगे, जबकि मिथुन को गुस्से पर काबू रखना होगा. कर्क की दिनचर्या व्यस्त रहेगी और उन्हें कर्ज़ लेना पड़ सकता है. सिंह के लिए पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा और धन लाभ भी होगा. कन्या को नौकरी के इंटरव्यू में सफलता मिलेगी. तुला का दिन परिवार-दोस्तों के साथ खुशी से बीतेगा. वृश्चिक को पदोन्नति का मौका मिलेगा, वहीं धनु के अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिलेंगे और छात्रों के लिए समय अनुकूल है. मीन को आजीविका में अच्छे अवसर मिलेंगे. कुंभ को प्रेम संबंधों में सावधानी बरतनी होगी ताकि मनमुटाव से बच सकें. टैरो रीडर नीतिका शर्मा से जानिए कैसा रहेगा आज का दिन । (Aaj ka Rashifal)

मेष टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Mesh)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मेष राशि के लोगों की मुलाकात आज किसी पुराने मित्र से हो सकती है। साथ ही आपको सलाह है कि विपरीत लिंगी से उचित दूरी बनाकर रखें। वरना आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं।

वृषभ टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Vrishabh)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि आज वृषभ राशि के जातकों को कार्यस्थल में किसी से उलझे ना, अनावश्यक वार्तालाप इसका कारन बन सकता है। घर पर खुशी का माहौल रहेगा।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Kumbh Rashifal 16 June 2025 : कुंभ राशि के लिए खुशियों भरा दिन, मकर राशि में चंद्रमा लाएगा सुखद बदलाव

मिथुन टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Mithun)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मिथुन राशि के लोगों को आज खुद पर काबू रखने की जरूरत है। अपना धैर्य बनाकर रखें। गुस्सा आपको नुकसान पहुंचा सकता है, प्रतिउत्तर देते समय सावधानी बरते, अधिक जोखिम न उठाएं।

कर्क टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Kark)

टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कर्क राशि के लोगों की दिनचर्या आज काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाली है। आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ऋण लेना पड़ सकता है। आपको सलाह है कि अपनी बुरी आदतों पर काबू रखें।

सिंह टैरो राशिफल(Today Tarot Rashifal Singh)

टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि सिंह राशि के लोगों के लिए आज घर परिवार का माहौल बहुत ही अनुकूल बना रहेगा। जो लोग धन संबंधी या वित्तीय सहायता पाना चाहते हैं उनके लिए भी समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है।

कन्या टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Kanya)

टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि कन्या राशि के जो लोग रोजगार की तलाश में हैं उनके लिए समय काफी बेहतरीन रहने वाला है। आज उन्हें इंटरव्यू में सफलता प्राप्त होगी। अति लोभ से बचें, बाहर के खाने से बचे।

तुला टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Tula)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि तुला राशि लोगों का समय आज अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक खुश मिजाज माहौल में बीतेगा जो आपको नयी ऊर्जा व स्फूर्ति से भर देगा।

वृश्चिक टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Vrishchik)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृश्चिक राशि के लोगों को आज आपको पदोन्नति का अवसर मिलेगा। साथ ही इस समय आप अपनी बुद्धि के इस्तेमाल अपने पक्ष में कर पाएंगे।

धनु टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Dhanu)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि धनु राशि के अविवाहितों के लिए विवाह के नए अवसर प्राप्त होएंगे। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अनुकूल है वो भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

मकर टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Makar)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन वैवाहिक और प्रेम संबंधों के लिए समय मिश्रित है। विद्यार्थी समय का सदुपयोग करने में सक्षम रहेंगे। आज उन्हें कोई बेहतर अवसर मिल सकता है।

कुंभ टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Kumbh)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कुंभ राशि के लोगों को प्रेम संबंधों में प्रति लापरवाही बरतने से मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपको सलाह है कि भविष्य की योजनाएं बहुत सूझबूझ कर बनाएं।

मीन टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Meen)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मीन राशि के लोगों को जीविका के क्षेत्र में लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। मधुर वाणी से संबंधों में मजबूती आएगी। आलस्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अवरोधक होगा।