6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tula Weekly Horoscope 8 To 14 June: तकनीकी उद्योगों में अच्छा लाभ, तुला साप्ताहिक राशिफल में पढ़ें 7 दिन की भविष्यवाणी

Libra Horoscope: आपकी राशि तुला है और जानना चाहते हैं कि अगले 7 दिन आपके लिए कैसे रहेंगे तो पढ़ें तुला साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 जून 2025 (Tula Weekly Horoscope)

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

Jun 08, 2025

Tula Weekly Horoscope 8 To 14 June 2025

Tula Weekly Horoscope 8 To 14 June 2025: तुला साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 जून 2025 (Photo Credit: Patrika Design)

Tula Weekly Horoscope: तुला साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 जून 2025 के अनुसार नए सप्ताह में तुला राशि वालों को कार्यक्षेत्र में सोच समझकर निर्णय लेना होगा। अगले 7 दिन आपके लिए कैसे रहेंगे जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक तुला राशिफल (Libra Horoscope)


तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Weekly Horoscope)


शुभ राशिफल: नए सप्ताह में 8 से 14 जून 2025 के समय की शुरुआत शानदार रहेगी। लेकिन कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर निर्णय लेना होगा। ऑफिस की तकनीकी समस्याओं को दूर करने में सफल होंगे। मीडिया से जुड़े लोगों की आय बढ़ सकती है। मानसिक रूप से शांत रहेंगे। आपके काम की ऑफिस में प्रशंसा होगी।

इस हफ्ते आपको अपनी योजनाओं को गुप्त रखना होगा। अच्छी बात है कि उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं। रहन-सहन में वैभव और ऐश्वर्य झलकेगा। तकनीकी उद्योगों में अच्छा लाभ मिल सकता है। बुधवार और गुरुवार का दिन बहुत अच्छा रहेगा।

ये भी पढ़ेंः

Saptahik Tarot Rashifal 8 To 14 June: मकर और कुंभ राशि को अच्छी आमदनी, साप्ताहिक टैरो राशिफल में बाकी भी जानें अपना हाल

अशुभ राशिफल: इस हफ्ते नजदीकी रिश्तेदारों से संबंध खराब हो सकते हैं। परिवार में कलह हो सकती है। प्रेम संबंधों में दूरियां आ सकती हैं। आज थकावट हो सकती है। अगले 7 दिन चिटफंड कंपनियों में निवेश से बचना होगा। खरीदारी करते समय थोड़ा सावधान रहना होगा।

संपत्ति संबंधी दस्तावेजों को लेकर समस्या होगी। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। रक्तचाप की समस्या भारी पड़ सकती है। बदलते मौसम में लापरवाही न करें। सोमवार और शनिवार को सावधान रहें।

समाधान: पक्षियों को प्रतिदिन सप्तधान्य खिलाएं।


लकी नंबरः 2,7
लकी कलरः सफेद
आराध्यः मां दुर्गा

#Rashifal-2025में अब तक