
तुला से मीन राशि तक का साप्ताहिक लव राशिफल
हर कोई अपने लव लाइफ के बारे में जानना चाहता है। प्रेम संबंधों में क्या उतार-चढ़ाव आने वाला है? आने वाला सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है? आपने पार्टनर के साथ मिलने का मौका मिलेगा या नहीं, ऐसे बहुत सारे सवाल जो आपके मन में चल रहे हैं। उनके जवाब यहां साप्ताहिक लव राशिफल में दीप्ति शर्मा से जानिए।
तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्यार के मामले में बहुत ही अच्छा रहने वाला है। खास तौर पर जो प्रेमीजन एक-दूसरे से दूर रहते हैं, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं। उन्हें एक दूसरे से मुलाकात करने का मौका मिलेगा। इस दौरान दोनों पर्टनर्स के इमोशंस बहुत ज्यादा हाई होंगे। भावनात्मक रूप से बहुत ज्यादा अपने प्रेमी के साथ कनेक्ट रहेंगे। साथ ही एक दूसरे को हील करेंगे एक दूसरे का साथ देंगे जिसकी वजह से कई तरह की हीलिंग होगी तो फूल मिलाकर यह हफ्ता बहुत अच्छा है और आपको मुलाकात करनी चाहिए एक दूसरे से मिलना चाहिए ज्यादातर टाइम स्पेंड करना चाहिए
वृश्चिक राशि वालों के लिए आने वाला सप्ताह अच्छा रहने वाला है। धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी। दोनों पार्टनर्स किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं या किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं। कुल मिलाकर भावनात्मक रूप से बहुत ज्यादा खुश महसूस करेंगे। एक दूसरे का साथ पाकर बहुत ही खुशी लगेगी। आपको कहा जा रहा है कि अगर आप दोनों पार्टनर्स मिलकर कोई कार्य आरंभ करते हैं तो उसमें आप बहुत अच्छी तरह से सफल होंगे। इस समय आप किसी भी कार्य का वीणा आपने हाथ में लेते हैं। तो वह सफलता के शिखर पर पहुंचेगा। फिर चाहे वह आपके घर परिवार का कोई महत्वपूर्ण कार्य हो या फिर वह समाज का कोई महत्वपूर्ण
इस सप्ताह धनु राशि वालों की लव लाइफ उतार-चढ़ाव वाली रहेगी। आपकी एनर्जी लो रहेगी। पहले की तरह आप अपने पार्टनर से मिलने के लिए उत्साहित नहीं रहेंगे। कहीं न कहीं आप दोनों की जो केमिस्ट्री है उसमें भी कमी आती दिखाई दे रही है। ऐसे में आपको सलाह है कि कुछ नया करने का प्रयास करें। कुछ एक्सपेरिमेंट करें। इसके साथ ही आप दोनों को किसी नई जगह घूमने जाना चाहिए। या कोई एडवेंचरस ट्रिप पर आपको जाना चाहिए। आपको अपने पार्टनर के साथ एक अच्छा समय व्यतीत करना चाहिए। क्योंकि प्रोफेशनली आप बहुत ज्यादा बिजी रहने वाले हैं। प्रयास करें कि जितना समय आप अपने प्रोफेशन को दे रहे हैं या अपने परिवार में अन्य लोगों को दे रहे हैं, उसमें से कुछ समय निकाल कर अपने पार्टनर को भी जरूर दें। इस समय आपके पार्टनर को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत है।
यह सप्ताह मकर राशि वालों के लिए प्रेम और संबंधों के लिए थोड़ा सा परेशानी भरा रह सकता है। आकस्मिक रूप से कोई ऐसी बात हो सकती है, जिसकी वजह से एक दूसरे पर से विश्वास उठने लगे। कहीं ना कहीं आपको डिवाइन गाइड कर रहे हैं कि आप दोनों को मिलकर मां भगवती की उपासना करनी चाहिए। माता भगवती के मंदिर में दर्शन के लिए जरूर जाएं और एक दूसरे को पूरा सपोर्ट करें। एक दूसरे पर भरोसा रखें। किसी भी तीसरे व्यक्ति के कहने पर अपने संबंधों को खराब ना करें।
कुंभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्रेम और संबंधों के मामलों में बहुत ही जबरदस्त रहने वाला है। इस दौरान आप लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। आपके प्रेमी, आपके पार्टनर आपकी तरफ आकर्षित रहेंगे। कुल मिलाकर आपकी ऊर्जा से आपका प्रेमी या आपके पार्टनर का कार्य भी बनेगा। आपके जो पार्टनर है वह आपको पूरी तरह से खुश रखने का प्रयास करेंगे। जो ऊर्जा आपके अंदर प्रवाहित होगी वह बेहतरीन ढंग से नजर आएगी।
मीन राशि वालों के लिए आने वाला हफ्ता प्रेम और संबंधोंके महत्वपूर्ण रहेगा। इस दौरान दोनों के प्रेमियों के इमोशंस बहुत हाई रहेंगे। साथ ही भावनात्मक रूप से अपने पार्टनर के साथ बहुत ही गहरा जुड़ाव महसूस करेंगे। यह जुड़ाव इतना गहरा और इतना बेहतरीन होगा कि आपको अपने पसंदीदा पार्टनर के साथ एक बहुत अच्छा समय बताने का मौका मिलेगा। साथ ही संबंधों में दृढ़ता आएगी आपके संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे। आपको सलाह है कि प्रेम बहुत ज्यादा दबोचना यह बंधना नहीं चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि प्रेम को जितना आप मुक्त रखेंगे उतना ही और निखरता है। किसी बात को लेकर पजेसिव न हो बल्कि अपने प्रेमी के इच्छाओं का सम्मान करें।
Updated on:
04 Feb 2025 12:15 pm
Published on:
03 Feb 2025 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
