Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weekly Love Horoscope: इन दो राशि के प्रेमियों को मिलेगा बेपनाह प्यार, मिलेगा रोमांटिक ट्रिप का मौका

Weekly love horoscope: 6 से 12 जनवरी के साप्ताहिक टैरो राशिफल के अनुसार दो राशि के लोगों के जीवन में खुशियों के साथ-साथ लव लाइफ में रोमांस भी बढ़ेगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sachin Kumar

Jan 06, 2025

Weekly love horoscope

Weekly love horoscope: कर्क और मिथुन राशि के लोगों लिए यह सप्ताह प्यार के मामले में शानदार रहने वाला है। इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप पर जा सकते हैं। इसके साथ ही विवाह के नए प्रस्ताव भी मिल सकते हैं। वहीं मेष और वृषभ राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। इस समय आपको क्रोध पर काबू करने की जरूरत है। आइए जानते हैं फेमस टैरो रीडर दीप्ति शर्मा से 4 राशियों कालव राशिफल….

साप्ताहिक मेष लव राशिफल (weekly aries love horoscope)

टैरो रीडर दीप्ति शर्मा के अनुसार मेष राशि के जातकों के प्रेम संबधों में इस सप्ताह कुछ दूरी नजर आ रही है। इस दूरी के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि आपके पार्टनर का आप से दूर चले जाना कि किसी बात को लेकर अनबन हो भी हो सकती है। इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को अपने पार्टनर की बातों को गौर से सुनना है और जो कमी है उनको सुधार कर अपनी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान आपको क्रोध करने से बचना है। जब आप अपने पार्टनर से मिलने जाए तो सफेद रंग के कपड़े पहनकर जाएं।

साप्ताहिक वृषभ लव राशिफल (Weekly Taurus Love Horoscope)

इस राशि के लोगों के लिए प्यार के मामले में यह सप्ताह काफी कन्फ्युजन वाला रहेगा। इस दौरान अपने पार्टनर को शक की नजर से न देखें। हर संभव अपने साथी को प्रेम देने का सुझाव है। जितना आप प्रेम देंगे उतना ही आपका रिलेशन गहरा होता जाएगा। वृषभ राशि के लिए पीला रंग शुभ है।

साप्ताहिक मिथुन लव राशिफल (weekly gemini love horoscope)

यह सप्ताह मिथुन राशि के लोगों के लिए प्रेस से सराबोर रहेगा। आप इस समय अपने पार्टनर के साथ कही घूमने के लिए भी जा सकते हैं। यह समय आपके लिए बहुत शानदार रहने वाला है। आपका शुभ रंग गुलाबी है। अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देना अच्छा रहेगा।

साप्ताहिक कर्क लव राशिफल (weekly cancer love horoscope)

यह हफ्ता प्रेम संबधों लिए नए अवसर लेकर आया है। अगर आप किसी को मन ही मन चाहते हैं तो आपको इसमें सफलता मिलने वाली है। शादी के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही आपको पर्टनर से मिलने का मौका भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें-इस बड़े पर्व पर लगेगा नए साल 2025 का पहला ग्रहण, जानिए देश में क्या रहेगा इसका असर

#Rashifal-2025में अब तक

बड़ी खबरें

View All

राशिफल

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग