6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी सुरक्षा में शिलांग पहुंचे राजा हत्याकांड के सभी आरोपी, इंदौर से शिलांग तक दिखा गुस्सा

Raja Raghuvanshi Murder Case: देशभर में चर्चित इंदौर कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बुधवार को पुलिस की टीम ने सोनम सहित सभी आरोपियों को शिलांग के सदर पुलिस स्टेशन लाया गया।

2 min read
Google source verification
Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Raghuvanshi Murder Case (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Raja Raghuvanshi Murder Case: देशभर में चर्चित इंदौर कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बुधवार को पुलिस की टीम ने सोनम सहित सभी आरोपियों को शिलांग के सदर पुलिस स्टेशन लाया गया। इस दौरान पुलिस स्टेशन के बाहर शिलांग की जनता भारी संख्या में मौजूद थी। शिलांग के लोगों में भी आरोपियों के प्रति गुस्सा नजर आ रहा था। हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि यहां इंदौर अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट बाहर हुई घटना न दोहराई जा सके।

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन हनीमून… सुलझी राजा मर्डर मिस्ट्री, सोनम ही मास्टरमाइंड, सामने आई काली करतूत

शिलांग लाए गए 4 आरोपी, सोनम यहीं थी

राजा हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी मेघालय मंगलवार को पहुंच गई थी। वहीं मामले के अन्य चार आरोपियों को बुधवार को गुवाहाटी के रास्ते शिलांग लाया गया। इन सभी को फिलहाल सदर पुलिस स्टेशन लाया गया है। इन्हें मेघालय पुलिस सात दिन की रिमांड रखेगी। इस दौरान पूरी घटना का रिक्रिएशन कराया जाएगा। पुलिस सोनम और आरोपियों को उसी स्थान पर लेकर जाएगी, जहां बेदर्दी से राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा सभी आरोपियों का आमना सामना कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बेवफा सोनम मामले में सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान, कहा- मैं इससे आहत हूं…


एयरपोर्ट पर बेकाबू हुए लोग

जानकारी के मुताबिक, इंदौर अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के बाहर सुशील लकवानी नाम के शख्श ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के एक आरोपी पर थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना उस समय हुई जब उसे शिलांग पुलिस एयरपोर्ट के अंदर ले जा रही थी। हमला करने वाले सुशिल से जब पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि ‘मैंने उसे मारा है क्योंकि मैं इस बात से नाराज हूं कि इंदौर के एक लड़के की हत्या कर दी गई। उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए।’

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक