11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राज कुशवाह से अफेयर पर साेनम के भाई का बड़ा बयान, दोनों की शादी पर कही ये बात

Meghalaya Murder Case- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अभी सभी की नजर मेघालय के शिलांग की पूर्वी खासी हिल्स पुलिस पर जमी हुई है।

Raja Raghuvanshi Murder
राजा मर्डर केस (ANI पत्रिका)

Meghalaya Murder Case- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अभी सभी की नजर मेघालय के शिलांग की पूर्वी खासी हिल्स पुलिस पर जमी हुई है। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सिम ने राज कुशवाह को मास्टरमाइंड बताते हुए कहा कि हत्या की साजिश उसी ने रची थी। सोनम व उसके तीन दोस्तों ने इस हत्याकांड में उसका साथ दिया। इधर स्वर्गीय राजा रघुवंशी के परिजनों ने उज्जैन में उनका पिंडदान किया। साेनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने भी पिंडदान में उनकी सहायता की। इस मौके पर उन्होंने राज कुशवाह के सोनम के साथ कथित अफेयर पर बड़ा बयान दिया। गोविंद रघुवंशी ने कहा कि यदि मुझे यह सब मालूम होता तो दोनों की शादी करा देता।

शिलांग की पूर्वी खासी हिल्स पुलिस ने अब यह साफ कर दिया है कि राजा रघुवंशी की हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का मामला नहीं था। आरोपियों ने राज कुशवाह से अपनी दोस्ती निभाने के तौर पर यह काम किया। पुलिस का यह भी कहना है कि वे फरवरी से ही सोनम को गायब करने का प्लान बना रहे थे।

यह भी पढ़े :बहन के लिए मांगी मौत की सजा, राजा की मां के गले मिलकर फूट फूट कर रोया सोनम रघुवंशी का भाई

बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में बुधवार को सोनम रघुवंशी सहित सभी पांचों आरोपियों को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा जा चुका है। कारोबारी राजा का शव 2 जून को मेघालय में सोहरा के पास एक खाई में मिला था। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी सहित चार अन्य युवकों- राज सिंह कुशवाह, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद - पर राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है।

शुक्रवार को भाई विपिन रघुवंशी और भतीजे ने उज्जैन में राजा का पिंडदान किया। सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी भी उनके साथ था।

गोविंद रघुवंशी ने सोनम और राज के अफेयर पर बड़ी बात कही

गोविंद रघुवंशी ने सोनम और राज के अफेयर पर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि यदि मुझे इस बात का पता होता तो दोनों को भागने की कह देता या उनकी शादी करा देता। वह खुले विचारों वाली लड़की है, शादी नहीं करनी थी तो स्पष्ट कह सकती थी। गोविंद का यह भी कहना है कि सोनम ज़िद्दी और गुस्सैल थी और उसके फैसले के खिलाफ जाने की घर में किसी की भी हिम्मत नहीं थी। हमारे घरवालों ने शादी के लिए उस पर कोई दबाव नहीं डाला था। सोनम ने जो किया वह माफी के लायक नहीं है। मेरी बहन अगर दोषी है तो उसे फांसी होनी चाहिए।