10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राज कुशवाह की महीने में कितनी कमाई थी? जिसके लिए सोनम ने कर डाली कई हदें पार

Raj Kushwaha Income : शिलांग पुलिस सभी आरोपियों को लेकर हत्याकांड का री-क्रिएशन कराने ले गई है। इससे पहले सोनम और राज कई खुलासे कर चुके हैं। लेकिन, लोग ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर राज कुशवाह कमाई कितनी थी?

इंदौर

Faiz Mubarak

Jun 17, 2025

Raj Kushwaha Income
राज कुशवाह की महीने में कितनी कमाई थी? (Photo Source- Patrika)

Raj Kushwaha Income :मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिलांग पुलिस के दावे के अनुसार, सोनम ने राज कुशवाह के प्यार की खातिर इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया। ऐसे में सवाल उठता है कि, आखिर राज कुशवाह की कमाई कितनी थी, जिसके चलते सोनम ने अपने पति और शहर में अच्छा खासा ट्रांसपोर्ट कारोबार चला रहे राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रच दी। आइए आपको राज कुशवाह की महीने की कमाई बताते हैं।

वैसे तो आज शिलांग पुलिस सोनम, राज और अन्य तीनों आरोपियों को लेकर राजा हत्याकांड का री-क्रिएशन कराने घटना स्थल पर ले गई है। इससे पहले सोनम और राज हत्या से जुड़े कई खुलासे कर चुके हैं। लेकिन, लोग ये भी जानना चाह रहे हैं कि आखिर राज कुशवाह कमाई कितनी थी? तो आपको बता दें कि, सोनम के पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री है। राज कुशवाह इसी फैक्ट्री में कर्मचारी है। राज को फेक्ट्री में बिलिंग का काम देकर रखा गया था। वहीं, सोनम खुद फेक्ट्री का एचआर डिपार्टमेंट संभालती थी। सोनम और राज की यहीं मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ी है। हालांकि, सोनम का परिवार दोनों के अफेयर के दावे को नकारता रहा है।

यह भी पढ़ें- राजा मर्डर केस का लेटेस्ट वीडियो, ट्रेक पर सोनम-राजा के आगे चलते दिखे तीनों किलर्स

सिर्फ इतनी होगी सैलरी

गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले राज कुशवाह की कमाई की बात करें तो ज्यादा नहीं है। मुश्किल से साल की कमाई दो लाख के करीब पहुंचती है। मीडिया रिपोर्ट्स के दावे के अनुसार, प्लाईवुड फैक्ट्री में उसकी सैलरी 15 से 20 हजार रुपए के आसपास थी। उसका लिविंग स्टैंडर्ड भी बेहद सादा था। वहीं, सोनम की बात करें तो वो राज की तुलना में काफी ज्यादा अमीर थी। उसकी फैमिली के पास इंदौर में अपना मकान था। उसकी फैक्ट्री है। इसके बावजूद वो अपने यहां के कर्मचारी के प्यार में पड़ गई।

राजा का था लाखों का कारोबार

वहीं, सोनम रघुवंशी की जिस राजा रघुवंशी से शादी हुई, वो ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे। उनका बिजनेस लाखों में था। इसके बावजूद सोनम ने राज कुशवाह को पाने के लिए इस हद तक चली गई। फिलहाल, शिलांग पुलिस इस मामले में परत दर परत कई पहलुओं पर से पर्दा उठाने की जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं।