14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Big News: राजा के साथ एक महिला को भी मारने वाले थे राज और सोनम, ये थी वजह…

Sonam Raghuvanshi: सोनम ने पूछताछ में बताया कि उसने परिवार के दबाव में राजा से शादी की थी। शादी से 11 दिन पहले सोनम और राज ने हत्या की साजिश रची। पुलिस को 2 जून को राजा का शव मिला। वहीं इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम और राज ने राजा के अलावा एक महिला को मारने का भी प्लान बनाया था।

Raja Raghuvanshi murder case Sonam Raghuvanshi
Raja Raghuvanshi murder case Sonam Raghuvanshi (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Sonam Raghuvanshi: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। शिलांग पुलिस आरोपी सोनम रघुवंशी, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह व अन्य से पूछताछ कर रही है। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स सोहरा के एसपी विवेक सिम ने गुरुवार को बताया, सोनम का प्रेमी राज कुशवाह हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। सोनम ने पूछताछ में बताया कि उसने परिवार के दबाव में राजा से शादी की थी। शादी से 11 दिन पहले सोनम और राज ने हत्या की साजिश रची। पुलिस ने 2 जून को राजा का शव मिला। वहीं इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम(Sonam Raghuvanshi) और राज ने राजा के अलावा एक महिला को मारने का भी प्लान बनाया था।

ये भी पढ़े - Sonam Raghuvanshi: 'टॉर्चर से थक चुकी हूं…मैं मर जाऊंगी या तुम उसे मार दो'

एक महिला को मारने का था प्लान

राजा हत्याकांड मामले में शिलांग पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड के सभी आरोपियों ने राजा के अलावा एक महिला की भी हत्या की प्लानिंग की थी। आरोपियों ने एक महिला को मारकर गाड़ी के साथ जलाने या फिर नदी में बहाने की योजना बनाई थी, जिससे लोगों को लगे कि राजा के साथ सोनम की भी मौत हो गई है। बता दें कि राजा की हत्या के बाद सोनम गुवाहाटी से पटना और फिर लखनऊ होते हुए इंदौर आई। 26 मई से 8 जून तक इंदौर में रही।

ये भी पढ़े - Big Update: शारीरिक संबंध बनाने से पहले सोनम ने राजा के सामने रखी थी ये 'शर्त'

बुर्के में भागी थी सोनम

शिलांग पुलिस के अनुसार, शिलांग में गाड़ी छोड़ने के बाद राजा रघुवंशी हत्याकांड(Raja Raghuvanshi murder case) की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी बुर्का पहनकर टैक्सी से सिलीगुड़ी भागी थी। मामले की जांच कर रही टीम को पूछताछ में मालूम चला की हत्या के लिए राज ने जो प्लानिंग की थी, उसमें इंदौर से आरोपियों को मोबाइल, नया सिम और 50 हजार रुपए के साथ सोनम के लिए काले रंग का बुर्का भी दिया था। हत्याकांड का आरोपी विशाल ये बुर्का सोनम के लिए शिलॉन्ग ले गया था।

ये भी पढ़े - राजा मर्डर केस पर खान सर की प्रतिक्रिया, लड़कों की भी लगाई क्लास, देखें वीडियो

शातिर सोनम… शादी-साजिश दोनों साथ-साथ

यह भी जानकारी सामने आई है कि, सोनम शुरू से ही राजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाती रही। जब पूरा परिवार सोनम के साथ शादी की तैयारियों में जुटा था, वह राजा को निपटाने की साजिश रच रही थी। राजा के परिजन के अनुसार सोनम ने राजा और हमारे परिजन के साथ मिलकर शादी की शॉपिंग की थी। उसने ही अपनी पसंद की शेरवानी और कपड़े पसंद किए थे। इन्हें ही राजा ने शादी में पहना। जानकारी मिली है कि इस वक्त भी सोनम फोन पर राज व अन्य आरोपियों के संपर्क में थी। उसी दौरान यह बात भी हुई थी कि शादी के तुरंत बाद ही इसे (राजा) निपटाना है। चैटिंग के दौरान इसकी जानकारी भी मिली है।

ये भी पढ़े - Sonam Raghuvanshi: गोविंद ने सुनी थी सोनम की कॉल रिकॉर्डिंग, राज सोनम को कहता था…

राजा से अधिक सोनम का वजन

भाई विपिन ने बताया कि राजा का वजन 59 किलो था, जबकि सोनम का करीब 67 किलो है। आरोपियों ने हत्या के बाद राजा के शव को फेंकने का प्रयास किया। सोनम ने शव को पांच फीट ऊंची रेलिंग से फेंकने में आरोपियों की मदद की थी। सोनम जब गाजीपुर में पकड़ाई तो उसके पास राजा का पर्स मिला था। वारदात वाले दिन सोनम पर्स अपने साथ ले गई थी।