
Indore Missing Couple (फोटो सोर्स: पत्रिका)
Indore Missing Couple: हनीमून मनाने शिलांग गए इंदौर के नवदंपती राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। राजा का शव मिलने के दो दिन बाद सर्चिंग टीम को सोनम का रेनकोट मिला है। हालांकि अभी तक सोनम रघुवंशी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले सोमवार को राजा का डिकंपोज शव 200 फीट गहरी खाई में मिला था। यहीं से सोनम(Sonam Raghuvanshi) का शर्ट और टूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ था। फिलहाल सर्चिंग टीम सोनम की तलाश में जुटी है।
पूर्वी खासी हिल्स एसपी विवेक सिम ने बताया कि राजा(Indore Missing Couple) की हत्या किस उद्देश्य से की गई, इसकी जांच करेंगे। पता लगाएंगे कि उसे मारने के बाद खाई में फेंका या पहले, ये पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा। हत्या में विशेष तरह के हथियार डाओ का इस्तेमाल किया गया। इसे एक प्रकार की कुल्हाड़ी बोल सकते हैं। केस में एसडीआरएफ व एनडीआर एफ की रेस्क्यू टीम खाई में गई थी, उन्होंने डाओ बरामद किया। जिस स्थान से राजा का शव मिला, वहां एक शर्ट मिला, जो सोनम(Sonam Raghuvanshi) का बताया जा रहा है। मोबाइल का कुछ हिस्सा मिला है। आशंका है हमला कर हत्या की गई। पुलिस टीम जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
Updated on:
08 Jun 2025 11:01 am
Published on:
04 Jun 2025 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
