5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meghalaya Murder Case : सोनम निकली राजा की कातिल, पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार, 3 हमलावर एमपी से पकड़े गए

Meghalaya Murder Case : ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी सोनम ने ही कराई है। ये खुलासा मेघालय के DGP ने किया है। इस बात की पुष्टि मेघालय के CM कोनराड सांगमा ने भी कर दी है।

2 min read
Google source verification
Meghalaya Murder Case

सोनम निकली राजा की कातिल (Photo Source- Patrika)

Meghalaya Murder Case :मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय के शिलांग हनीमून मनाने गए दंपती केस में पति राजा रघुवंशी के हत्याकांड में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी सोनम ने ही कराई है। ये खुलासा मेघालय के DGP ने किया है। इस बात की पुष्टि मेघालय के CM कोनराड सांगमा ने भी कर दी है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सोनम को एक ढाबे से 17 दिन बाद पकड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार, उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। उसके अलावा 3 अन्य हमलावरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले का एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

मेघालय के सीएम ने की पुष्टि

इस केस के बारे में मेघालय मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि इंदौर के राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है।

DGP ने की पुष्टि

मेघालय की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने सोमवार को यह जानकारी दी। डीजीपी ने बताया कि राजा की पत्नी सोनम ने यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया जबकि रातभर की छापेमारी के बाद तीन अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया, 'एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया और दो अन्य आरोपियों को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इंदौर से पकड़ा।'

नोंगरांग ने बताया, 'सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।' डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि सोनम ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें भाड़े पर बुलाया था। उन्होंने कहा, 'अपराध में संलिप्त कुछ और लोगों को पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश में अभियान अब भी जारी है।'

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक