9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिलांग में लापता दंपति में से पति राजा रघुवंशी का शव मिला, सोनम की तलाश जारी

Raja Raghuvanshi Dead Body Found : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी केस में 8 दिन बाद बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि सोमवार को सर्चिंग आपरेशन के दौरान लापता राजा रघुवंशी का शव मिला है।

2 min read
Google source verification
Raja Raghuvanshi Dead Body Found

शिलांग में लापता दंपति में से पति राजा रघुवंशी का शव मिला (Photo Source- Patrika)

Raja Raghuvanshi Dead Body Found : मेघायल राज्य के शिलांग घूमने गए मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी केस में 8 दिन बाद बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि सोमवार को सर्चिंग आपरेशन के दौरान लापता राजा रघुवंशी का शव मिला है। बताया जा रहा है कि, राजा का शव गहरी खाई में मिला है। जबकि, पत्नी सोनम की अब भी कहीं कोई सुराग नहीं लग सका है। स्थानीय पुलिस की सर्चिंग टीम और परिजन सोनम की तलाश में जुटे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि राजा रघुवंशी का शव गहरी खाई में पड़ा मिला है। फिलहाल, पुलिस शव को खाई से बाहर निकालने में जुटी हुई है। साथ ही, राजा की पत्नी सोनम की भी तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि, ये वही इलाका है, जहां दुनियाभर में सबसे ज्यादा बारिश होती है। ये भी बता दें कि, शिलांग पुलिस राजा और सोनम के फोन से शेयर की गई उनकी आखिरी रील के जरिए उनकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- धार्मिक नगरी में शराब बैन, नशे में धुत शख्स ने पुलिस चोकी के पास किया हाईवोल्टेज ड्रामा

23 मई से घर वालों से कोई संपर्क नहीं

बता दें कि, साकार नगर (कैट रोड) निवासी 30 वर्षीय राजा रघुवंशी पत्नी सोनम को लेकर हनीमून मनाने शिलांग गया था। 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए। राजा और सोनम ने ओशरा हिल्स क्षेत्र में रील बनाई थी। पुलिस रील में नजर आ रहे स्थान पर ही सर्चिंग कर रही थी।

राजा और सोनम के भाई शिलांग में

दपति के गुम होने की सूचना मिलने के बाद राजा और सोनम के भाई भी शिलांग पहुंच गए थे। वो वहां पुलिस के साथ मिलकर सर्चिंग में शामिल हैं। इस दौरान उन्हें गाइड और होटल वालों से धमकी भी मिली थी। वो बार-बार पुलिस की सर्चिंग समेत गाइड और वाहन किराए पर देने वाले पर सवाल उठा रहे थे।

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक