Raja Raghuwanshi Murder Case: मध्यप्रदेश के इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। एक बार फिर से मामले में नया मोड आया है। आरोपी सोनम रघुवंशी की कॉल डिटेल्स से जानकारी सामने आई है कि वह राजा की हत्या से पहले किसी संजय वर्मा के संपर्क में थी। जिसके बाद से आशंका जताई जा रही है कि राज कुशवाह के अलावा कई अन्य लोग भी राजा की हत्या में शामिल हो सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, सोनम रघुवंशी जिस शख्स से तीन-तीन घंटों तक मोबाइल पर बात करती थी। वह शख्स कोई और नहीं बल्कि संजय वर्मा था। जिसका मोबाइल नंबर सोनम रघुवंशी ने सोना-बिट्टू नाम से सेव कर रखा था। सोनम के द्वारा तीन हफ्तों में संजय से घंटों-घंटों तक बात की गई। जब सोनम की सगाई राजा से तय हुई थी। तब दोनों के बीच 8 अप्रैल को कई बार देर रात तक बात हुई थी। इधर, संजय वर्मा से सोनम रघुवंशी की फोन पर 100 से अधिक बार बात हो चुकी है। हालांकि, शिलॉन्ग पुलिस के द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पड़ताल में सामने आया है कि संजय वर्मा नाम के युवक का व्हाट्सएप पर बिजनेस अकाउंट बना हुआ है। नाम में होटल लिखा हुआ है। वहीं, फोन करने पर नंबर बंद आ रहा है।
इधर, मृतक राजा रघुवंशी के परिवार के द्वारा सोनम के माता-पिता और भाई का नार्को टेस्ट की मांग की गई थी। जिस पर आरोपी सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि अगर हमारे ऊपर किसी को संदेह है, तो हम हर तरह की जांच से गुजरने के लिए तैयार हैं।
इस हत्याकांड में अभी तक सोनम सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हत्याकांड में राज कुशवाह, उसका चचेरा भाई और दोस्त विशाल चौहान का नाम शामिल है। संजय वर्मा और सोनम की घंटों बातचीत की कॉल डिटेल सामने आने के बाद से राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी और उलझती हुई नजर आ रही है।
Updated on:
18 Jun 2025 08:34 pm
Published on:
18 Jun 2025 07:42 pm