12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जेल में खतरनाक महिला कैदियों के साथ रह रही सोनम, हमले की आशंका से और कड़ी की सुरक्षा

Raja Raghuvanshi : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह को मेघालय पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया।

Demand to hang Sonam Raghuvanshi by lashing her 100 times at the crossroads
Demand to hang Sonam Raghuvanshi by lashing her 100 times at the crossroads

Raja Raghuvanshi : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह को मेघालय पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद सोनम और राज कुशवाह को शिलांग डिस्ट्रिक्ट जेल में रखा गया है। जेल में सख्त नजर रखने के लिए उसे सीनियर महिला कैदियों के साथ रखा गया है। हनीमून पर अपने पति की जान लेने वाली सोनम जेल में कहीं कोई गलत कदम न उठा ले, इसके लिए 24 घंटे CCTV से नजर रखी जा रही है। उसपर हमले की भी आशंका है, इसलिए तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को शिलांग पुलिस ने सदर थाने से कोर्ट में पेश किया था। पुलिस ने कोर्ट से रिमांड नहीं मांगी। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद पुलिस दोनों को शिलांग डिस्ट्रिक्ट जेल ले गई।

शिलांग के एसपी विवेक सिम ने बताया कि सोनम और राज कुशवाह से पूछताछ पूरी हो चुकी है। इसलिए दोनों आरोपियों को पूर्वी खासी हिल्स स्थित एडीजे कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया है। सरकारी वकील तुषार चंदा ने बताया कि सोनम और राज कुशवाह को शिलांग जिला जेल (शिलांग डिस्ट्रिक्ट जेल) में रखा गया है।

यह भी पढ़ें : सोनम के परिजनों की बढ़ी मुश्किलें, इंसाफ के लिए राजा रघुवंशी के भाइयों का बड़ा ऐलान

सोनम जेल की 20 वीं महिला कैदी बन गई

डिस्ट्रिक्ट जेल में उसे ऐसी महिला कैदी के साथ रखा गया है जो हत्या के मामले में सजा काट रही है। उस पर निगरानी रखने का काम सीनियर महिला कैदियों को सौंपा गया है। डिस्ट्रिक्ट जेल में बंद कुल 496 कैदियों में से महिलाओं की संख्या सिर्फ 19 है। इस प्रकार सोनम जेल की 20 वीं महिला कैदी बन गई है। यहां उसे अन्य महिला कैदियों की तरह सिलाई या दूसरे काम भी करने होंगे।

हमले की भी आशंका

तीन आरोपियों विशाल उर्फ विक्की,आकाश और आनंद को पहले ही जेल भेज दिया गया था। जेल में सभी आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है, पुलिस को उन पर हमले की भी आशंका है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है। खासतौर पर सोनम की 24 घंटे CCTV से निगरानी की जा रही है।