Sonam Raghuvanshi : राजा रघुवंशी हत्याकांड(Raja Raghuvanshi murder case) मामले के मख्य आरोपी सोनम और राज कुशवाहा की साथ में पहली तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में राजा की हत्यारिन सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ बहुत खुश नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, सोनम-राज की ये तस्वीर राजा की हत्या से पहले की है और संभवत: इंदौर में ही ली गई है। बता दें कि शिलांग में आरोपियों के साथ राजा को मौत के घाट उतारने के बाद सोनम इंदौर आ गई थी। उसे इंदौर से फरार करने में प्रेमी राज ने साथ दिया। दो दिन बाद वह फरार हो गई और किसी को भनक तक नहीं लगी। इसके बाद वह गाजीपुर (उप्र) में ढाबे पर मिली।
सूत्रों की मानें तो सभी आरोपी राजा से बात कर रहे थे। उस दौरान शिलांग से 400 रुपए में खरीदे हथियार डाओ से सबसे पहले विशाल ने राजा के सिर पर वार किया। यह भी बताया गया कि जिस डाओ से लकड़ी का मोटा तना आसानी से कट जाता है। उसके एक वार से राजा निढाल हो गया था। इसके बाद विशाल से डाओ लेकर आनंद ने राजा के सिर पर वार किया, जिससे राजा की मौके पर मौत हो गई। उसके शव को ठिकाने लगाने में सोनम ने तीनों हमलावर का साथ दिया। खाई में शव फेंकने के बाद सभी वहां से फरार हो गए।
क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि राजा हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी राज कुशवाह निवासी लक्ष्मणपुरा, उसके साथी विशाल चौहान, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी सभी निवासी नंदबाग से मेघालय पुलिस ने पूछताछ की है। पूछताछ में राज ने बताया कि वारदात के पहले उसने राजा की हत्या के लिए तीनों दोस्तों को 50 हजार रुपए नकद और एक नया मोबाइल खरीदकर दिया था। राज पैसा कहां से लाया, इस दिशा में जांच चल रही है। वहीं जिस नए नंबर से पूरे हत्याकांड की साजिश रची गई, उसे किसने इस्तेमाल किया ये जांच का विषय है।
Updated on:
11 Jun 2025 03:24 pm
Published on:
11 Jun 2025 03:17 pm