
photo-patrika
सविता व्यास
जयपुर। राजा रघुवंशी की हत्या महज एक मामला नहीं, बल्कि 2025 की वो हकीकत है, जहां पत्नियां अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को बेरहमी से मार रही हैं। रिश्तों का खून अब घर की चारदीवारी में हो रहा है। पहले पति शक के चलते कातिल बनते थे, अब पत्नी ही अपने प्रेमी संग मिलकर पति के अंत की स्क्रिप्ट लिख रही है। जयपुर से जालोर तक पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर पति को मौत की नींद सुला दिया। जयपुर में पति के शव को बोरे में भरकर जलाया गया। वहीं नसीराबाद में शराब में बहला कर पति का गला रेता गया। जालोर में पति की हत्या कर पत्नी ने आत्महत्या का ड्रामा रच डाला। ये सिर्फ मर्डर नहीं, बल्कि रिश्तों का क़त्ल है। आइए आपको कुछ ऐसी ही वारदातों के बारे में बताते हैं, जिनमें पत्नी ही कातिल बन गई।
जयपुर: पति की हत्या के बाद बोरे में भरकर जला दिया शव
जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र की इस वारदात ने सबको हिला दिया। धन्नालाल की पत्नी गोपाली देवी (42) का दीनदयाल (30) के साथ संबंध के बारे में उसके पति धन्नालाल को पता चल गया था। वह 15 मार्च को दीनदयाल की दुकान पर गया, जहां गोपाली काम करती है। दीनदयाल और धन्नालाल में झगड़े के बाद गोपाली और दीनदयाल ने धन्नालाल पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद उन्होंने शव को एक बोरे में भरकर आग लगा दी।
प्रेमी ने प्रेमिका के पति की गला रेतकर कर दी हत्या
अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में मस्तान की पत्नी जनता का पिछले एक वर्ष से बशीर से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मस्तान इस रिश्ते में बाधा बन रहा था, इसलिए दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 7 अप्रेल की शाम को मस्तान जब काम से घर लौटा तो जनता ने उसे बशीर के साथ पार्टी करने के बहाने बाहर भेजा। योजना के अनुसार मस्तान और बशीर हाउसिंग बोर्ड के पास एक सुनसान जगह पर पहुंचे। वहां दोनों ने शराब पी। बशीर ने पहले खुद थोड़ी बीयर पी, फिर मस्तान को पूरी बोतल पिलाई। जैसे ही मस्तान पूरी तरह नशे में आया, बशीर ने जेब से छुरी निकालकर उसका गला रेत दिया।
पति की हत्या कर रची झूठी कहानी
जालोर जिले में 25 मई को पति नरसाराम ने पत्नी माफी देवी और प्रेमी सांवला राम को रंगे हाथों पकड़ा तो खुद ही मौत का शिकार बन गया। माफी देवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद शव के गले में रस्सी बांध कर लटका दिया और आत्महत्या की कहानी बनाते हुए विलाप करने लगी। घटना के तीन दिन बाद ही इस पूरे कांड का खुलासा हो गया। अब पुलिस ने हत्यारे प्रेमी और पत्नी को हिरासत में लिया है।
Published on:
10 Jun 2025 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
