भोपालPublished: Jun 21, 2023 02:04:20 pm
Manish Gite
sena bharti 2023- भारतीय सेना में तीन बड़ी भर्ती...। पत्रिका.कॉम पर देखें सेना में भर्ती की पूरी प्रोसेस...।
भारतीय सेना (indian army) ने तीन बड़ी भर्तियां निकाली है। शार्ट सर्विस कमिशन टेक्निकल कोर्स के आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई तक चलेगी, जबकि जैग कोर्स में भर्ती 21 जुलाई तक चलेंगे। इसके बाद एनसीसी स्पेशल एंट्री कोर्स में भर्ती की प्रक्रिया 5 जुलाई से 3 जुलाई के बीच होगी। इन भर्तियों में महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।