scriptGovt Jobs 2023: केंद्र और राज्य के कई विभागों में निकली सरकारी नौकरी, देखें JOB LIST | State Wise Govt Jobs 2023 apply online | Patrika News
जॉब्स

Govt Jobs 2023: केंद्र और राज्य के कई विभागों में निकली सरकारी नौकरी, देखें JOB LIST

Govt Jobs 2023: देश के कई राज्यों में निकली है नौकरी, इन वेबसाइट्स पर करें आवेदन…।

Jun 15, 2023 / 11:48 am

Manish Gite

govt-job.png

 

कोर्डाइट फैक्ट्री अरूवंकडू , तमिलनाडु में 150 अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती

कोर्डाइट फैक्ट्री अरूवंकडू ने संविदा के आधार पर अप्रेंटिस (सीपीडब्ल्यू) के 150 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हो एवं संबंधित ट्रेड में आइटीआइ कर रखी हो। आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिनमें आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

 

 

21 जून अंतिम तिथि

अभ्यर्थी cordite.co.in से फॉर्म भरकर यहां भेजें – The General Manager, Cordite Factory, Aruvankadu, The Nilgiris District. Tamilnadu Pin -643 202. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून है।

 

 

उप निदेशक समेत अन्य पदों पर भर्ती
(SERIOUS FRAUD INVESTIGATION OFFICE)

गंभीर कपट अन्वेषण कार्यालय ने 47 विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें उप निदेशक (कॉर्पोरेट लॉ), संयुक्त निदेशक (पूंजी बाजार) समेत अन्य पद शामिल हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने संबंधित विषय में स्नातक कर रखी हो और कुछ वर्ष का अनुभव हो। सभी पदों पर आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता भिन्न है। अभ्यर्थी वेबसाइट sfio.nic.in पर 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

 

डेट रिमाइंडर

0- एमआरपीएल 50 पद: गैर प्रबंधन अंतिम तिथि : 16 जून
0- आइबी797 पद: इंटेलिजेंस ऑफिसर अंतिम तिथि: 23 जून
0- एवीएनएल166 पद: अप्रेंटिस अंतिम तिथि: 16 जून
0- सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड 608 पद: अप्रेंटिस अंतिम तिथि: 18 जून
0- डीएफसीसीआइएल535 पद: एग्जीक्यूटिव आदि अंतिम तिथि: 19 जून

 

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में 41 गैर-शिक्षण पदों पर नौकरी के अवसर
(Tata Institute of Social Sciences)

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ने कुल 41 गैर-शिक्षण पदों पर आवेदन मांगे हैं। इनमें रजिस्ट्रार, सहायक रजिस्ट्रार, स्वास्थ्य अधिकारी, अनुभाग अधिकारी समेत अन्य पद शामिल हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में मास्टर या स्नातक डिग्री कर रखी हो, सभी पदों पर आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता भिन्न हैं। अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

26 जून अंतिम तिथि अभ्यर्थी वेबसाइट tiss.edu पर 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य, ओबीसी वर्ग को 1,000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एसटी, एससी आवेदकों के लिए 500 रुपए शुल्क तय किया गया है।

 

आरईसीः 1 जुलाई तक करें आवेदन
Rural Electrification Corporation (REC)

आरईसी लिमिटेड (REC LIMITED) ने सहायक प्रबंधक, उप महाप्रबंधक सहित अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में बीटेक कर रखी हों और 3 से 4 वर्ष का अनुभव हो। सभी पदों पर आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। आवेदकों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट recindia.nic.in पर 1 जुलाई (रात 1155 ) तक आवेदन कर सकते हैं।

 

मुरगांव पोर्ट अथॉरिटीः ट्रेनी पायलट समेत अन्य पदों पर मौका

मुरगांव पोर्ट अथॉरिटी ने ट्रेनी पायलट और सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने संबंधित विषय में इंजीनियरिंग या डिप्लोमा कर रखा हों। साथ ही 2 वर्ष का अनुभव हो। सभी पदों पर आयु सीमा भिन्न है, जिनमें आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mptgoa.gov.in पर 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट विजिट करें।

 

फार्मेसी की फील्ड में मिलेंगे कॅरियर के ढेरों अवसर

इस समय तेजी से बढ़ने वाले सेक्टर्स में हैल्थ है। इसमें मेडिकल, पैरामेडिकल फील्ड शामिल हैं। यहां आप विभिन्न रोगों में स्वास्थ्य लाभ पहुंचा सकने वाली उपयोगी दवाओं की खोज या डेवलपमेंट में रुचि रखने वाले फार्मेसी सेक्टर में कॅरियर बना सकते हैं। 12वीं के बाद छात्र इन सभी (डिप्लोमा इन फार्मेसी, बैचलर ऑफ फार्मेसी) क्षेत्र में कोर्स कर सकते है।

 

जॉब ऑप्शन

ड्रग मैन्युफैक्चरिंग
फार्मासिस्ट
क्लिनिकल रिसर्च
क्वालिटी कंट्रोल
मेडिकल इन्वेस्टिगेटर
ब्रैंडिंग एंड सेल्स
रेग्युलेटरी मैनेजर

इन राज्यों में भी निकली है सरकारी नौकरी

उत्तराखंड में 2100 से अधिक पदों पर भर्ती, PSC ने भी निकाले 64 पद
Indian Railway Jobs: इंडियन रेलवे में 772 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास के लिए बड़ी खबर
419 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती, 26 जून है आवेदन की अंतिम तारीख
Personality Development: करियर में पहचान दिलाती है आपकी पर्सनालिटी, इन बातों का रखें ध्यान
टूरिज्म और होटल मैनेजमेंट में करियर, 5 स्टार होटलों में भी मिलता है शानदार जॉब
staff nurse recruitment 2023: स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, देखें एग्जाम शेड्यूल
Teacher recruitment: 581 पदों पर निकली शिक्षकों की भर्ती, आज ही करें आवेदन
पहले ही प्रयास में IAS ऑफिसर बनना है तो आज से ही बनाना होगी रणनीति
govt job: नेशनल हेल्थ मिशन में 2877 पदों पर स्टाफ नर्स की भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन
MBA के बाद बैंकिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में मिलते हैं बड़े ऑफर , यह भी हैं ऑप्शन्स
Police Constable: पुलिस में 700 पदों पर भर्ती, 12 पास युवाओं के लिए अंतिम मौका
असिस्टेंट प्रोफेसरों सहित कई सरकारी पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें JOB List
teacher recruitment: वरिष्ठ अध्यापकों की भर्ती, ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की आंसर की जारी

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lq3k6

Home / Education News / Jobs / Govt Jobs 2023: केंद्र और राज्य के कई विभागों में निकली सरकारी नौकरी, देखें JOB LIST

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो