9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अहमदाबाद विमान हादसे पर बोले कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत-इसकी तकनीकी जांच होनी चाहिए

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटना की तकनीकी जांच होनी चाहिए।

लखनऊ

Aman Pandey

Jun 13, 2025

congress, BJP
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने दुख जताया। PC: IANS

कांग्रेस प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि यह बेहद दुखद हादसा है। कई लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मैं बस यह कहना चाहता हूं कि इस पूरे घटना की तकनीकी जांच होनी चाहिए। जांच में यह स्पष्ट होना चाहिए कि किस कारण यह दुर्घटना हुई और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, सभी तरह के बोइंग विमान को उड़ान भरने से रोक दिया जाना चाहिए।

बोइंग विमानों की जांच की मांग

कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र सरकार से मांग की है कि जितने भी बोइंग विमान हैं, सभी की जांच कराई जाए। जांच में सही पाए जाने पर विमान को उड़ने की इजाजत दी जाए। विमान हादसे को लेकर पूरी कठोरता से जांच होनी चाहिए और जो भी इसके पीछे दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

10 से 20 करोड़ रुपये की दी जाए सहायता राशि

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस विमान हादसे में सहायता राशि देगी। लेकिन, सरकार से मेरी मांग है कि इस हादसे में जान गंवाने वाले उन लोगों के परिजनों को भी 10 से 20 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाए, जो अपने हॉस्टल में खाना खा रहे थे और उसी दौरान विमान हादसा हुआ।

कांग्रेस ने "X" पर लिखा

विमान हादसे को लेकर कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा गया, "अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे की खबर बेहद दुखद है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई लोगों की मृत्यु और घायल होने की सूचना है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।"