12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime: चकबंदी यूनियन के अध्यक्ष की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत, इलाके में सनसनी

UP Crime Update News: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में चकबंदी यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार सिंह की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी है। अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 31, 2025

सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में हुआ वारदात, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और भारी पुलिस बल फोटो सोर्स : Social Media

सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में हुआ वारदात, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और भारी पुलिस बल फोटो सोर्स : Social Media

UP Crime Update: राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब चकबंदी यूनियन के निर्विरोध अध्यक्ष राजकुमार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राजकुमार सिंह के रूप में हुई है, जो चकबंदी विभाग के एक बेहद प्रभावशाली और वर्षों से निर्विरोध चुने जाते रहे अध्यक्ष थे। मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल गोली चलने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, जिससे पूरे घटनाक्रम को लेकर रहस्य बना हुआ है।

वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों से थे करीबी संबंध

राजकुमार सिंह न सिर्फ एक वरिष्ठ कर्मचारी थे, बल्कि प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में भी उनका खासा प्रभाव माना जाता था। सूत्रों के अनुसार, वे कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के ज्योतिषाचार्य भी थे। यही वजह है कि उनकी पहुंच शासन-प्रशासन के उच्च स्तर तक थी। उनके अचानक यूं मौत के मुंह में चले जाने से हर कोई स्तब्ध है।

मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद धनंजय सिंह

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों से बात की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि राजकुमार सिंह का व्यक्तित्व बेहद सरल और सहयोगी था। उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी, जिससे मामला और अधिक जटिल बन गया है।

गोली कैसे चली? आत्महत्या या हत्या?

मौके पर जांच कर रही पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने आसपास के इलाकों को सील कर दिया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली खुद राजकुमार सिंह ने चलाई या फिर किसी और ने उन्हें गोली मारी। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। एसएचओ सुशांत गोल्फ सिटी ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को गोली लगी है। मौके पर पहुंचने पर उसकी पहचान राजकुमार सिंह के रूप में हुई। प्रारंभिक तौर पर गोली सिर में लगी है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ निश्चित कहा जा सकता है।”

CCTV फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल खंगाले जा रहे

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) भी जांच के दायरे में है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटना से पहले राजकुमार सिंह की किससे बात हुई थी और क्या किसी तरह का विवाद या तनाव चल रहा था।

परिवार में पसरा मातम, सहयोगियों में शोक

राजकुमार सिंह की मौत की खबर जैसे ही उनके परिवार और विभागीय सहयोगियों को मिली, सभी सकते में आ गए। परिवार में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस असामयिक निधन से सदमे में है। उनके एक सहयोगी ने बताया, “राजकुमार जी बेहद शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। वे हमेशा हर किसी की मदद को तैयार रहते थे। उनका इस तरह जाना हम सभी के लिए बहुत बड़ा झटका है।”

राजकीय सम्मान की उठी मांग

राजकुमार सिंह की प्रशासनिक सेवा और वर्षों की निष्ठा को देखते हुए उनके समर्थकों और सहयोगियों ने मांग की है कि उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाए। चकबंदी विभाग में उनके योगदान को लेकर सहकर्मियों ने कई बार उन्हें सम्मानित भी किया था।

पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के सख्त आदेश

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने खुद मामले की निगरानी शुरू कर दी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि चाहे कोई भी हो, जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाएगी। यदि यह हत्या का मामला है, तो दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

राजनीतिक हलकों में हलचल

राजकुमार सिंह की मृत्यु के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है। कई नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए मामले की गहराई से जांच की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर तीव्र प्रतिक्रिया देखी जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग