दिल्ली ( Delhi ) और उत्तर प्रदेश ( UP ) समेत समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का सितम जारी दिल्ली ( Delhi ) में पड़ रही हाड़ कंपाने देने वाली ठंड ने पिछले 119 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया राजधानी ( Delhi ) में गिर रहे पारे के बीच सोमवार को न्यूनतम पारा 2.7 डिग्री दर्ज किया गया
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली ( Delhi ) और उत्तर प्रदेश समेत समूचे उत्तर भारत ( North India ) में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। दिल्ली में जहां पड़े रही हाड़ कंपाने देने वाली ठंड ने पिछले 119 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, वहीं घने कोहरे ( Dense Fog ) ने लोगों की तौबा करा दी है।
राजधानी में लगातार गिर रहे पारे के बीच सोमवार को न्यूनतम पारा 2.7 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
हालांकि बारिश की संभावना के साथ मंगलवार को मौसम में थोड़ी नरमी रही, जिसके चलते तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया।
दिल्ली में बर्फीली हवाओं के साथ घने कोहरे ने ट्रैफिक की रफ्तार थाम दी है। यही वजह है कि कम विजिबिलिटी के चलते हवाई और रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को घने कोहरे के कारण उत्तर रेलवे ( Northern Railway ) की 34 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं।
इससे के साथ दिल्ली हवाई अड्डे से संचालित होने वाली 40 उड़ाने रद कर दी गई हैं, जबकि 21 उड़ान डायवर्ट की गई हैं। इसके साथ ही 450 उड़ाने लेट हैं।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने पंजाब के 18 और हरियाणा के 16 जिलों में ठंड और बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में अभी ठंड का सितम जारी रह सकता है।