6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल में जानलेवा निपह वायरस की पुष्टि, लक्षण दिखते ही ऐसे करें बचाव

केरल में जानलेवा निपह वायरस की पुष्टि हुई हेल्थ मिनिस्टर के. शैलजा ने इसकी पुष्टि की निपह वायरस (एनआईवी) की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई

4 min read
Google source verification
nipah virus

केरल में जानलेवा निपाह वायरस की पहचान, लक्षण दिखते ही ऐसे करें बचाव

नई दिल्ली। केरल में जानलेवा निपह वायरस की पुष्टि हुई है। राज्य की हेल्थ मिनिस्टर के. शैलजा ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोच्चि के पास इलाज करा रहे युवक की निपह वायरस (एनआईवी) की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस जांच की पुष्टि पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वीरोलॉजी ने की।

यह खबर भी पढ़ें— भारतीय वायुसेना के लापता AN-32 प्लेन का सुराग नहीं, खोज में जुटे सुखाई विमान

यह खबर भी पढ़ें— मौसम विभाग का अलर्ट: गर्मी में अभी और तपेगा उत्तर भारत, 5 दिनों तक बारिश के नहीं कोई आसार

घबराने की कोई जरूरत नहीं

हेल्थ मिनिस्टर शैलजा ने यह भी आश्वासन दिया कि इस इमरजेंसी से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिसके चलते लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सोमवार को युवक की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था। एर्नाकुलम स्वास्थ्य प्रशासन ने कहा कि युवक का इलाज कोच्चि के निकट एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

यह खबर भी पढ़ें— PM मोदी की TEA पार्टी में भड़क गईं थीं अनुप्रिया पटेल, महेंद्रनाथ के मनाने पर हुईं समारोह में शामिल

यह खबर भी पढ़ें— सोशल मीडिया पर बदला ममता का चेहरा, फेसबुक और ट्विटर पर लिखा 'जय हिंद, जय बांग्ला'

22 मामलों में 12 लोगों की मौत

आपको बता दें कि पिछले साल मई में कोझिकोड और मलाप्पुरम जिलों में निपह (एनआईवी) वायरस के 22 मामलों में 12 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद लोगों में इसका भारी डर बैठ गया है। खतरनाक निपाह वायरस लोगों के दिमाग को नुकसान पहुंचाता है।

यह खबर भी पढ़ें— कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर

यह खबर भी पढ़ें— अमित शाह ने शहादत को किया नमन, कहा- 'जवानों की वीरता से ही हमारा भारत सुरक्षित'

रोग की पहचान 2001 में

दरअसल, निपह वायरस कशेरुकी जानवरों से मनुष्यों तक फैलती है। इस जानलेवा रोग की पहचान 2001 में और फिर 2007 में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में की गई थी। अब केरल में हुई पुष्टि के बाद राज्य के बाहर के लोगों को प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा करने व किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से परहेज रखने की हिदायत दी गई है।

यह खबर भी पढ़ें— गृह मंत्रालय संभालते ही काम में जुटे अमित शाह, अब पाक और आतंक का होगा पक्‍का इलाज!

यह खबर भी पढ़ें— मौसम विभाग का Red Alert: पारा 50 के पार, गर्मी से झुलस रहे आधे हिंदुस्तान में अब तक 33 की मौत

क्या हैं लक्षण

यह खबर भी पढ़ें— बिहार: नीतीश मंत्रिमंडल में 8 नए चेहरे शामिल, भाजपा से एक भी नहीं

यह खबर भी पढ़ें— जेडीयू के बाद अब शिवसेना भी हुई मोदी सरकार से नाराज, हाईकमान को भेजा संदेश

संबंधित खबरें

अत्यधिक देखभाल की जरूरत

डॉक्टर्स के अनुसार निपह से संक्रमित व्यक्ति एक से दो दिनों के भीतर कॉमेटोज हो सकता है। अभी तक के आंकड़ों के अनुसार निपाह एन्सेफेलाइटिस की मृत्यु दर 9 से 75 प्रतिशत तक दर्ज किया गया है। चूंकि निपाह वायरस संक्रमण का कोई प्रभावी इलाज नहीं है। इसलिए इसके इलाज का मुख्य आधार बुखार और तंत्रिका संबंधी लक्षणों के प्रबंधन पर केंद्रित है। निपाह से संक्रमित व्यक्ति को अत्यधिक देखभाल की जरूरत होती है।

यह खबर भी पढ़ें—मोदी सरकार पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी- नहीं दिया जाएगा हिंदुस्तान पर मनमानी हक

यह खबर भी पढ़ें— शपथ लेते ही विवादों में घिरे HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक, डिग्री को लेकर उठे सवाल

क्या रखें सावधानी

यह खबर भी पढ़ें— मंत्री पद को लेकर बंगाल भाजपा में असंतोष, प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन मंत्री से की शिकायत

यह खबर भी पढ़ें—भूकंप के झटकों से हिला अंडमान निकोबार द्वीप समूह, किसी नुकसान की खबर नहीं

सऊदी अरब ने आयात पर लगा दिया प्रतिबंध

सऊदी अरब ने घातक निपह वायरस के प्रकोप के मद्देनजर केरल के फ्रोजेन एवं संसाधित फलों और सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। 'गल्फ न्यूज' की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, निपाह वायरस स्वयं एंसेफेलाइटिस (मस्तिष्क की खतरनाक सूजन) का कारण बन सकता है और इसके सामान्य लक्षण बुखार, खांसी, सिरदर्द, सांस की तकलीफ और भ्रम जैसे लक्षणों से अलग नहीं होते हैं।

यह खबर भी पढ़ें— ओडिशा: कालाहांडी में ट्रक ने कार को रौंदा, एक ही परिवर के पांच लोगों की मौत

यह खबर भी पढ़ें— कश्मीर: LOC के पास मेंढर में आईईडी ब्लास्ट, एक जवान शहीद और 7 घायल

100 टन फल व सब्जियों के प्रवेश को प्रतिबंधित

29 मई को सऊदी अरब अमीरात (यूएई) ने केरल से आयात होने वाली वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया था। संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने कहा था कि केरल से आयात किए जाने वाले 100 टन फल व सब्जियों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है। यूएई की स्वास्थ्य प्रदाता कंपनी वीपीएस हेल्थकेयर ने केरल सरकार को निपाह से लड़ने के लिए विमान से चिकित्सीय सामग्री भेजी है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग