28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Impact: ज्ञान प्रसारक शिक्षण संस्था का अवैध निर्माण निकला सही, ‘पत्रिका’ एक्सपोज़ के बाद म्हाडा ने की जांच…

ज्ञान प्रसारक शिक्षण संस्था ( Gyan Prasarak Shikshan Sanstha ) अवैध निर्माण ( Illegal Construction ) निकला सही, 'पत्रिका' एक्सपोज़ ( PATRIKA Expose ) के बाद म्हाडा ( Mhada ) ने की जांच ( inspection ), चॉल ( Chawl ) समेत डीपी रोड ( DP Road ) पर कब्जा कर बनाया गया संदेश कॉलेज ( Sandesh College ), उच्च अधिकारी ( Superior Officer ) ने दिए कार्यवाई के लिए नोटिस देने का आदेश....

3 min read
Google source verification
Patrika Impact: ज्ञान प्रसारक शिक्षण संस्था का अवैध निर्माण निकला सही, 'पत्रिका' एक्सपोज़ के बाद म्हाडा ने की जांच...

Patrika Impact: ज्ञान प्रसारक शिक्षण संस्था का अवैध निर्माण निकला सही, 'पत्रिका' एक्सपोज़ के बाद म्हाडा ने की जांच...

- रोहित के. तिवारी

मुंबई. महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) ने स्वीकार किया है कि विक्रोली टैगोर नगर स्थित संदेश कॉलेज का निर्माण अनाधिकृत है। 'पत्रिका' की ओर से एक्सपोज़ की गई खबर पर म्हाडा के आलाधिकारी हरकत में आए और अधिकारियों ने मौका ए स्थल का मुआयना करके महाविद्यालय का निर्माण कार्य अवैध करार दिया है। म्हाडा रिपोर्ट के अनुसार, म्हाडा के चॉल के खरीदे गए और अवैध निर्माण किया गया। जबकि डीपी रोड व रहिवासियों से सटे जमीन पर कब्जा कर ज्ञान प्रसारक शिक्षण संस्था ने विद्यालय का अवैध निर्माण कराया है। हाल ही में साइट की जांच के दौरान विद्यालय की तरफ से संस्था के पास शैक्षिक गतिविधियों के संचालन के लिए सभी अनुमतियां हैं, जबकि रोड के हिस्से पर अनाधिकृत इमारत स्थापित की गई है और पूर्ण दस्तावेज नही है। वहीं म्हाडा के आलाधिकारियों को माने तो जल्द ही अवैध निर्माण पर उचित कार्रवाई की जाएगी, जबकि दोषियों को भी नहीं बख्शा जाएगा।

विक्रोली में अवैध निर्माण कर धड़ल्ले से चल रहे स्कूल-कॉलेज ?

अवैध कब्जेदारों को फिर बचाने में जुटे म्हाडा अधिकारी ? ज्ञान प्रसारक शिक्षण संस्था की हो रही तरफदारी

म्हाडा ने माना अवैध निर्माण...
विदित हो कि टैगोर नगर बैठी चॉल के निवासियों को रहने के लिए म्हाडा की ओर से जगह दी थी, जबकि लाभ के उद्देश्य के लिए लोगों ने म्हाडा की अनुमति के बिना ही अवैध निर्माण कर लिया। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि अनाधिकृत निर्माण म्हाडा के तत्कालीन आय प्रबंधक या इंजीनियरों के आशीर्वाद से किया गया था। टैगोर नगर में ग्रुप नंबर 8 म्हाडा बैठी चॉल नंबर 195, रूम नंबर 2913 और 2914 के पास ज्ञान प्रसारक शिक्षण संस्था के बालासाहेब महादेव म्हात्रे ने करीब 24 हजार स्क्वायर फुट में कई मंजिला अवैध निर्माण किया है।

म्हाडा जमीन पर अवैध स्कूल-कॉलेज, बच्चों की जान से खिलवाड़ क्यों? वीडियो देखें

OMG: इंसान बन रहा हैवान, चंद रुपयों के लिए खतरे में हजारों मासूमों की जिंदगी?

अवैध निर्माण में चल रहा स्कूल-कॉलेज...
उल्लेखनीय है कि 1962 और 1971 के बीच आवासीय परिसरों के लिए 200 से 250 वर्ग फुट के घर दोए गए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद आसपास के इलाके में निवासियों ने अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया। अनधिकृत निर्माण को रोकने की जिम्मेदारी आय प्रबंधकों की होने के बावजूद आवासीय कमरों का व्यावसायिक उपयोग शुरू हुआ। साथ ही जांच में पाया गया कि चॉल क्रमांक 179 और 180 के बीच 12.20 मीटर का रास्ता था, जो चॉल में जाने के लिए रख गया था। जबकि इस जगह पर अवैध कब्जा कर संदेश कॉलेज ने ग्राउंड फ्लोर समेत 3 मंजिला इमारत का अवैध निर्माण करवाया। म्हाडा को म्हात्रे कॉलेज की तरफ से मिले जवाब के अनुसार, 1985 में स्कूल और 1988 से जूनियर कॉलेज शुरू किया गया है और संस्था से पास संबंधित विभाग की अनुमति है। बता कर कही न कही म्हाडा को गुमराह किया गया है। जबकि चॉल क्रमांक 195 में घर 2913 और 2914 के मालिक व किराएदार कौन हैं। वहां रोड और उससे सटे जमीन की भूमि पर कॉलेज के अनाधिकृत निर्माण और उसके वाणिज्यिक उपयोग के बारे में जानकारी म्हाडा को लगने के बाद सम्बंधित उच्च अधिकारी ने उचित कार्यवाही का आदेश दिया है।

कन्नामवार नगर की 11 इमारतों का होगा पुनर्विकास

Video News PATRIKA IMPACT: हजारों करोड़ के ओशिवारा जमीन घोटाले पर तत्काल कार्रवाई?

सही कदम उठाएंगे...
प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि विक्रोली में म्हाडा के चॉल के घरों पर अनाधिकृत तीन-चार मंजिला इमारत का निर्माण किया गया था। वहीं इस संबंध में हमनें अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए ऑर्डर कर दिया है । लेकिन आय (मिलकत) विभाग की रिपोर्ट लंबित है।
- दिलीप गरजे, उप मुख्य अभियंता, म्हाडा कुर्ला डिवीजन

गोरेगांव के मोतीलाल नगर का होगा कायापलट, ३,628 परिवारों को घर

आखिर क्यों सक्रिय हैं म्हाडा ट्रांजिट रूम माफिया ?

दोषी पर होगी कार्रवाई...
दोषियों की जांच की जाएगी और निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। म्हाडा के संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।
- बी. राधाकृष्णन, सीईओ म्हाडा, मुंबई बोर्ड

खतरनाक इमारतें खाली कराना शुरू, म्हाडा का पुनर्विकास अभियान?

अब सभी का होगा अपना घर, म्हाडा की यह है रणनीति

अवैध निर्माण पर कार्रवाई जल्द...
विक्रोली चॉल के अनधिकृत निर्माण के खिलाफ म्हाडा कार्यालय में शिकायतें आई हैं। जांच चल रही है और अवैध निर्माण पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
- उदय सामंत, अध्यक्ष, म्हाडा

करोड़ों बकाए पर आखिर कौन सी रणनीति अपना रहा म्हाडा ?

Decision: ताड़देव के पॉश इलाके में म्हाडा निकालेगी करोड़ों के घर?