18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अविश्वसनीय परंतु सत्य! अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बचे ‘विश्वास’ का एक वीडियो आया सामने

Ahmedabad plane crash: वीडियो में एयर इंडिया के प्लेन में आग की लपटे दिख रही है और धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। इसी बीच विश्वास कुमार बाहर आ रहे है।

विश्वास कुमार का नया वीडियो आया सामने (Photo-X @kathiyawadiii)

Ahmedabad plane crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान क्रैश में जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि प्लेन धू-धू कर जल रहा है और धुएं का गुबार उठ रहा है। इसी बीच विश्वास कुमार हाथ में मोबाइल फोन लेकर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे है। सोशल मीडिया पर 17 सेकेंड का यह वीडियो वायरल हो रहा है।

विश्वास कुमार का नया वीडियो आया सामने

इस वीडियो में एयर इंडिया के प्लेन में आग की लपटे दिख रही है और धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। इसी बीच विश्वास कुमार बाहर आ रहे है। उनके हाथ में मोबाइल भी नजर आ रहा है। वहां पर मौजूद लोग विश्वास कुमार को देखकर चौंक जाते है लेकिन तुरंत ही समझ जाते है कि विश्वास को इलाज की जरूरत है। मौजूद लोग विश्वास कुमार को एंबुलेंस में बैठा देते हैं।

विश्वास कुमार रमेश की बची जान

बता दें कि 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। विमान में मौजूद 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई, लेकिन विश्वास कुमार रमेश चमत्कारिक रूप से जीवित बच गए।

11A सीट पर बैठे थे विश्वास

विश्वास सीट नंबर 11A पर बैठे थे, जो आपातकालीन निकास के पास थी। हादसे के बाद विमान का एक हिस्सा टूट गया, जिससे वे बाहर निकल पाए। उन्होंने बताया कि चारों ओर आग और मलबा था, और वे खुद नहीं समझ पाए कि कैसे बच गए। विश्वास ने कहा, “जब मैं उठा, तो मेरे चारों ओर शव बिखरे थे। मैं डर गया था। मैं उठा और भागा।” उन्हें लोगों ने पकड़कर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

‘इमारत से जा टकराया विमान’

विश्वास ने कहा कि उड़ान भरने के एक मिनट बाद ऐसा लगा कि विमान फंस गया है। फिर हरी और सफेद बत्तियां जल उठीं। उन्होंने (पायलटों ने) विमान को ऊपर उठाने की कोशिश की लेकिन वह पूरी गति से चला गया और इमारत से जा टकराया।"

यह भी पढ़ें- ‘कुछ और दिन रुक जाता बेटा…’, मां की ममता ने बचाई बेटे की जान, अहमदाबाद विमान हादसे की कहानी

पीएम मोदी ने भी की थी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास से अस्पताल में मुलाकात की और उनके आंखों देखे हाल सुने। विश्वास का कहना है कि यह अनुभव वे कभी नहीं भूल पाएंगे।