30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air India Plane Crash: कैप्टन सुमित सभरवाल का शव मुंबई पहुंचा, आज होगा अंतिम संस्कार

Air India Plane Crash: कैप्टन सुमीत सभरवाल के पिता पुष्करराज ने मुंबई के पवई में अपने घर के बाहर अपने बेटे को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कैप्टन सभरवाल लंदन जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान उड़ा रहे थे, जो 12 जून को अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

2 min read
Google source verification

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में 12 जून को हुए भयावह विमान हादसे में जान गंवाने वाले एयर इंडिया के वरिष्ठ पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल के पार्थिव शरीर को आज उनके मुंबई स्थित आवास लाया गया। डीएनए पहचान प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनका पार्थिव शरीर पवई की जल वायु विहार सोसायटी स्थित उनके घर लाया गया, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

अंतिम दर्शन के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित

श्रद्धांजलि सभा में उनके परिवारजन, मित्र, सहकर्मी, एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और अनेक शुभचिंतक शामिल हुए। सोसायटी के निवासियों ने भी इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े होकर सहयोग और सहानुभूति व्यक्त की। कैप्टन सभरवाल को एक जिम्मेदार, अनुभवी और समर्पित पायलट के रूप में याद किया गया, जिन्होंने अपने पेशेवर जीवन में अनुशासन, साहस और उत्कृष्ट सेवा की मिसाल कायम की।

अंतिम यात्रा के लिए ट्रैफिक को लेकर खास इंतजाम

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जल वायु विहार सोसायटी के बाहर मुंबई पुलिस बल तैनात रहा। अंतिम यात्रा के दौरान ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए, ताकि सभी रस्में शांतिपूर्वक संपन्न हो सकें।

यह भी पढ़ें- SIPRI Report: परमाणु होड़ में पीछे है पाकिस्तान, भारत तकनीकी रूप से एटमी सुपरपावर, जानें किस देश के पास कितने परमाणु हथियार?

सबसे भरोसेमंद पायलटों में एक थे सभरवाल

कैप्टन सभरवाल एयर इंडिया के सबसे भरोसेमंद पायलटों में से एक माने जाते थे। उनके सहकर्मियों ने उन्हें एक प्रेरणादायक और मददगार व्यक्ति के रूप में याद किया। परिजन ने बताया कि वह न केवल पेशेवर रूप से सफल थे, बल्कि निजी जीवन में भी अत्यंत संवेदनशील और सहयोगी स्वभाव के इंसान थे।

12 जून को हुआ था प्लेन कैश

बता दें कि 12 जून को लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में कुल 270 लोगों की मौत हो गई, जबकि एकमात्र यात्री ही जीवित बच सका। इस त्रासदी ने पूरे देश को झकझोर दिया है।

#AhmedabadAirIndiaPlaneCrashमें अब तक