
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Photo- X Account Congress)
Operation Sindoor: कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने समर्पण संकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार को जमकर घेरा। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी के कश्मीर के दौरे को रद्द करने पर सवाल उठाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से तीन दिन पहले खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना कश्मीर दौरा रद्द किया था।
कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि केंद्र सरकार ने पर्यटकों से पहलगाम न जाने के लिए क्यों नहीं कहा? अगर उन्हें बताया गया होता तो 26 लोगों की जान बचाई जा सकती है। ऑपरेशन सिंदूर तो छोटा सा युद्ध है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के एक मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान किया। जिसके बाद विपक्ष ने बीजेपी मंत्री के इस्तीफे की मांग की, लेकिन अब तक पीएम मोदी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पाकिस्तान एक कमजोर देश है। वह भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहता है और इसके लिए वो हमेशा चीन का इस्तेमाल करता है। चीन का सहारा लेकर पाकिस्तान भारत के साथ लड़ने की कोशिश करता है। लेकिन भारत यह बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका मुकाबला करेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को छोटा सा युद्ध बताने पर सियासी पारा हाई हो गया है। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर एक छोटी सी लड़ाई है। स्वाभाविक है 26/11 के बाद जिसके सबसे बड़े नेता राहुल गांधी पार्टी कर रहे हों उनके लिए ऑपरेशन सिंदूर एक छोटी सी ही लड़ाई नजर आएगी।
संबित पात्रा ने आगे कहा क्या राहुल गांधी और खरगे ये समझ नहीं पा रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के अंदर घुसकर भारत की सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया है और 9 आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया है। 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, 11 एयर बेस तबाह कर दिए गए। पाकिस्तान आज करहाते हुए नजर आ रहा है। ऐसे में जब आप कहते हैं किऑपरेशन सिंदूर छोटी सी लड़ाई थी तब ये कहीं ना कहीं अपने देश और सेना के साथ धोखा है।
Published on:
20 May 2025 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
