5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Operation Shield: बॉर्डर से लगे राज्यों में आज होगी मॉक ड्रिल, पाकिस्तान में मची खलबली

Operation Shield Mock Drills-Blackout: पाकिस्तान बॉर्डर से लगे भारतीय राज्यों में आज मॉक ड्रिल के साथ ही ब्लैकआउट भी होगा। पहले 29 मई को मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट होने वाला था, जिसे सरकार के आदेश के बाद स्थगित कर दिया गया था।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

May 31, 2025

Mock drills and blackout to take place today

Mock drills and blackout to take place today

'ऑपरेशन शील्ड' (Operation Shield) के तहत आज, शनिवार, 31 मई को पाकिस्तान बॉर्डर से लगे भारतीय राज्यों में मॉक ड्रिल होगी। पहले 29 मई को मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट होने वाला था, जिसे सरकार के आदेश के बाद स्थगित कर दिया गया था। सिविल डिफेंस को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने 29 मई को पाकिस्तान बॉर्डर से लगे राज्यों में मॉक ड्रिल करने का ऐलान किया था, जिसे बाद में स्थगित करने का फैसला लिया गया। आज मॉक ड्रिल के साथ ब्लैकआउट भी होगा।

कहाँ-कहाँ और कब होगी मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट?

आज राजस्थान (Rajasthan), गुजरात (Gujarat), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत मॉक ड्रिल के साथ ब्लैकआउट का आयोजन होगा। मॉक ड्रिल की तैयारियाँ पूरी हो गई हैं और आज शाम 5 बजे से मॉक ड्रिल होगी। वहीं 8 बजे से ब्लैकआउट होगा। बिजली बंद की जाएगी और सायरन बजेगा। यह ब्लैक आउट 15 मिनट का होगा। इसे लेकर राज्यों में स्थानीय प्रशासन ने तैयारियाँ कर ली हैं।

पाकिस्तान में मची खलबली

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से लगे राज्यों में आज मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट के ऐलान से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। पाकिस्तान में डर का माहौल है। मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या पाकिस्तान में कुछ बड़ा होने वाला है? इस बारे में सोच-सोचकर पाकिस्तान में सरकार और सेना घबराई हुई है। गौरतलब है कि पिछली बार 7 मई को मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट हुआ था। उसी दिन तड़के सुबह भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) लॉन्च करते हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था और 100 से ज़्यादा आतंकियों को मार गिराया था।


मॉक ड्रिल प्रैक्टिस और ब्लैकआउट क्यों ज़रूरी?

मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट प्रैक्टिस क्यों ज़रूरी हैं, मन में सवाल आना स्वाभाविक है। युद्ध/हमले जैसी आपातकालीन स्थिति में जनता और प्रशासन कितनी जल्द रिएक्ट करते हैं और कैसे मुश्किल स्थिति में अपना बचाव करके सुरक्षित स्थानों पर जाते हैं, या छिपते हैं, इसके लिए मॉक ड्रिल की प्रैक्टिस ज़रूरी है। ब्लैकआउट का मतलब है कि एक तय समय के लिए पूरे इलाके की सभी लाइटें बंद कर देना, जिससे हमले की स्थिति में अंधेरे की वजह से दुश्मन को हमला करने में मुश्किल हो। इसकी प्रैक्टिस भी आपातकालीन स्थिति के लिए ज़रूरी है।

#IndiaPakistanConflictमें अब तक