8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया मोड़, मजिस्ट्रेट के सामने पलटे दो आरोपी, सोनम के बचने की बढ़ी उम्मीदें?

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। SIT द्वारा की जा रही जांच में दो आरोपियों, आकाश और आनंद ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना अपराध कबूल करने से इनकार कर दिया है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Jun 27, 2025

Raja Raghuvanshi Murder

राजा मर्डर केस (ANI पत्रिका)

Honeymoon Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder Case) में एक बार फिर नया मोड़ आया है। मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा की जा रही जांच में दो आरोपियों, आकाश और आनंद ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना अपराध कबूल करने से इनकार कर दिया है। पहले पुलिस ने दावा किया था कि सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था, लेकिन इस यू-टर्न ने मामले को और जटिल कर दिया है। इस बीच, मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के बचने की संभावनाएं बढ़ती दिख रही हैं, हालांकि SIT का कहना है कि उनके पास पर्याप्त भौतिक साक्ष्य मौजूद हैं।

क्या है मामला?

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की हत्या 23 मई 2025 को मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) क्षेत्र में हनीमून के दौरान हुई थी। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (25) और उनके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) समेत सात लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश रची थी, जिसमें किराए के हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया। राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को वेई सावडोंग पार्किंग स्थल के पास एक खाई में मिला था।

अपने बयान से पलते आरोपी

मेघालय SIT के प्रभारी हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने बताया कि आकाश और आनंद को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था, लेकिन दोनों ने अपना अपराध कबूल करने से इनकार कर दिया। पहले इन दोनों ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल किया था, लेकिन मजिस्ट्रेट के सामने बयान बदलने से सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह सोनम को बचाने की कोई रणनीति है? SIT का कहना है कि उनके पास भौतिक साक्ष्य, जैसे हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू, खून से सने कपड़े, मोबाइल के टुकड़े और फिंगरप्रिंट्स, पर्याप्त और स्वीकार्य हैं। इसके अलावा, इंदौर के एक नाले से बरामद देसी पिस्तौल और सोनम का लैपटॉप भी जांच में अहम साबित हो सकते हैं।

सोनम के बचने की उम्मीदें?

आरोपियों के बयान बदलने से सोनम के खिलाफ केस कमजोर होने की अटकलें लग रही हैं। हालांकि, SIT ने स्पष्ट किया है कि भौतिक साक्ष्य और फॉरेंसिक जांच के आधार पर उनके पास मजबूत केस है। पुलिस को लैपटॉप से हत्या की साजिश, ट्रांजैक्शन और कनेक्शनों से जुड़े डिजिटल सबूत मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, सोनम और राज कुशवाह की चैट और रिकॉर्डिंग्स भी साजिश के सबूत के तौर पर सामने आई हैं।

नार्को टेस्ट की मांग

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम और राज कुशवाह के नार्को टेस्ट की मांग की है। उनका कहना है कि यह टेस्ट साजिश के पीछे की पूरी सच्चाई सामने ला सकता है। परिवार ने हाईकोर्ट में जाने की भी तैयारी की है, ताकि निष्पक्ष जांच सुनिश्चित हो। हालांकि, हाल ही में नार्को टेस्ट की मांग को खारिज कर दिया गया है।

कई अन्य खुलासे

नए किरदारों की एंट्री: जांच में संजय वर्मा और अलका नाम की एक मिस्ट्री गर्ल का जिक्र सामने आया है। सोनम ने संजय से एक महीने में 234 बार बात की थी, जिसके बाद उसका नंबर ऑफलाइन हो गया।

सबूतों की तलाश: पुलिस ने इंदौर में सोनम के ठिकाने से एक काला बैग बरामद किया, जिसमें 5 लाख रुपये, गहने, कपड़े और एक देसी पिस्तौल थी। यह पिस्तौल हत्या के प्लान-बी का हिस्सा थी।

सीसीटीवी फुटेज: राज कुशवाह का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें वह राजा के अंतिम संस्कार में कफन लेकर पहुंचा और बाद में सोनम से फोन पर बात करता दिखा।

न्याय के इंतज़ार में परिवार

यह हाई-प्रोफाइल केस अब एक मिस्ट्री थ्रिलर बन चुका है। सोनम और राज कुशवाह ने अपने रिश्ते को कबूल किया है, लेकिन दोनों एक-दूसरे पर मास्टरमाइंड होने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस अब फॉरेंसिक जांच और डिजिटल सबूतों के जरिए साजिश की हर कड़ी को जोड़ने में जुटी है। जनता और राजा के परिवार को कोर्ट के फैसले का इंतजार है, जो इस मामले की असलियत को सामने लाएगा।

यह भी पढ़ें - मां-बेटी को हुआ एक ही शख्स से प्यार, सोनम रघुवंशी की तरह आशिक के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक