17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, मिस्ट्री गर्ल अलका की एंट्री, सोनम से क्या है कनेक्शन?

Honeymoon Murder: राजा के परिवार ने दवा करते हुए कहा, इस मामले में सोनम रघुवंशी की करीबी दोस्त अलका का भी हाथ हो सकता है।

भारत

Devika Chatraj

Jun 20, 2025

sonam raghuwanshi
राजा रघुवंशी मर्डरकेस (ANI)

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया खुलासा सामने आया है, जिसने इस सनसनीखेज मामले को और रहस्यमय बना दिया है। इस केस में अब एक मिस्ट्री गर्ल 'अलका' का नाम सामने आया है, जिसे मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की करीबी दोस्त बताया जा रहा है। राजा के परिवार ने अलका की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं और शक जताया है कि वह इस हत्याकांड की साजिश में शामिल हो सकती है।

कौन है अलका?

मेघालय पुलिस के सूत्रों के अनुसार, अलका सोनम की बचपन की दोस्त है और दोनों का रिश्ता बेहद करीबी रहा है। राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "अलका, सोनम की बेहद करीबी दोस्त है। हमें शक है कि वह इस हत्याकांड की साजिश में शामिल हो सकती है। पुलिस को उसकी गहन जांच करनी चाहिए।" विपिन ने यह भी बताया कि अलका उनके घर के पास ही रहती थी, लेकिन उसे कभी नजदीक से नहीं देखा गया।

नार्को टेस्ट की मांग

राजा के परिवार ने सोनम और अलका की भूमिका को स्पष्ट करने के लिए नार्को टेस्ट की मांग की है। विपिन रघुवंशी ने कहा, "सोनम कई बातें छिपा रही है। नार्को टेस्ट से इस हत्याकांड की पूरी सच्चाई सामने आ सकती है।" परिवार का मानना है कि अलका के संदिग्ध व्यवहार और सोनम के साथ उसकी नजदीकी इस मामले में नए सुराग दे सकती है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे। 23 मई को दोनों लापता हो गए, और 2 जून को राजा का शव वेइसाडोंग वाटरफॉल के पास एक खाई में मिला। मेघालय पुलिस ने इस मामले में सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह, और तीन अन्य आरोपियों विशाल चौहान, आकाश राजपूत, और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी।

अलका की भूमिका पर सस्पेंस

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विशेष जांच टीम (SIT) अब अलका की भूमिका की जांच में जुट गई है। हालांकि, मेघालय पुलिस ने अभी तक अलका के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सवाल यह है कि क्या अलका केवल सोनम की दोस्त है, या इस हत्याकांड में उसका कोई गहरा राज छिपा है?

जांच में क्या हुआ अब तक?

मेघालय पुलिस ने इस केस को 'ऑपरेशन हनीमून' नाम दिया है। पुलिस ने बताया कि सोनम ने हत्या के बाद शिलांग से गुवाहाटी और फिर वहां से ट्रेन के जरिए गाजीपुर पहुंचकर आत्मसमर्पण किया था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि हत्या की साजिश फरवरी 2025 से रची जा रही थी, जिसमें सोनम और राज कुशवाह ने मिलकर कई योजनाएं बनाई थीं।

यह भी पढ़ें - सोनम के 3 मोबाइल के लिए पुलिस चला रही सर्च अभियान, ये की थी आखिरी चूक