7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: इस गेंदबाज की फिटनेस पर फिर उठे सवाल, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया अपडेट

IND vs AUS: गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से मौजूदा सीरीज के लिए मोहम्मद शमी की उपलब्धता पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा NCA की मंजूरी पर निर्भर करता है।

2 min read
Google source verification
Rohit Sharma Test Captaincy

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच भले ही ड्रॉ हो गया हो, लेकिन रोहित एंड कंपनी को मोहम्मद शमी की कमी बेहद खल रही है। गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से मौजूदा सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह सब बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की मंजूरी पर निर्भर करता है।

37 वर्षीय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मुझे लगता है कि एनसीए में किसी को उसके बारे में बात करने का समय आ गया है। यह हमारी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी है, जहां वह पुनर्वास कर रहा है। उन लोगों को ही आकर हमें किसी तरह की अपडेट देने की जरूरत है। मैं समझता हूं कि वह घर पर बहुत क्रिकेट खेल रहा है, लेकिन उसके घुटने के बारे में कुछ तकलीफें भी हैं।

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के बाद खुद छोड़ देंगे टीम इंडिया की कप्तानी! सुनील गावस्कर का बड़ा दावा

भारतीय कप्तान ने कहा, "आखिरी चीज जो आप चाहते हैं वह यह है कि कोई खिलाड़ी यहां आए और फिर खेल के बीच में ही बाहर चला जाए। हम तब तक कोई जोखिम नहीं लेना चाहते जब तक कि हम 100 प्रतिशत, 200 प्रतिशत सुनिश्चित न हों। अगर एनसीए के लोगों को लगता है कि वह ठीक है तो भारतीय टीम में ुनके लिए दरवाजे खुले हुए हैं। हमें उसे पाकर खुशी होगी।"

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नवंबर 2023 में भारत में वनडे विश्व कप फाइनल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। घुटने की सर्जरी के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज ने घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की संभावनाओं को बल दिया।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: पहले टेस्ट के बाद ही संन्यास लेकर देश वापस लौटना चाहते थे रविचंद्रन अश्विन, लेकिन इस वजह से बदला इरादा

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत का मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण जसप्रीत बुमराह पर बहुत अधिक निर्भर है। अब तक तीन टेस्ट मैचों में बुमराह ने लंबे स्पेल में गेंदबाजी की है और प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। हालाकि दूसरे छोर से उन्हें साथी तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और हर्षित राणा से उस तरह का पर्याप्त सहयोग नहीं मिला है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद शमी की कमी भारतीय टीम को खल रही है।

#BGT2025में अब तक