
निजी स्कूल के छात्र का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी शिक्षक की पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई है। पुलिस की यह कार्रवाई वीसीके कार्यकर्ताओं के मंगलवार को किए गए थाने के घेराव के बाद की गई।सूत्रों ने बताया कि अशोक नगर की निजी स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सेहत को लेकर जब अभिभावकों ने पूछा तो उसने बताया कि तमिल टीचर उसका यौन उत्पीड़न कर रहा है। छात्र में संक्रमण को देखने के बाद उसे रायपेट्टा सरकारी अस्पताल भर्ती कराया, जहां कथित रूप से उसकी सर्जरी भी हुई।
पॉक्सो मामला लेने में आनाकानी कर रही थी पुलिस
पीडि़त के अभिभावकों ने कुमरन नगर थाने में इसक रिपोर्ट कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि शुरू में पुलिस टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला लेने को तैयार नहीं थी, और वह इसे शिक्षक की ओर से की गई मारपीट बता रही थी। शायद, वह टीचर को बचाने की कोशिश में थी। स्कूल प्रबंधन की इसमें पुलिस के साथ मिलीभगत की आशंका है।
पीडि़त किशोर के साथ प्रदर्शन
पुलिस की आनकानी के बाद मंगलवार शाम वीसीके कार्यकर्ता अभिभावक व पीडि़त छात्र को लेकर कुमरन नगर थाने गए और घेराव किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश की और ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर उनको विदा किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि तमिल शिक्षक के अलावा प्रिंसिपल और कॉरेस्पोंडेंट के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्होंने मामले को दबाने का प्रयास किया है। अभिभावकों का कहना है कि एक महीने से उनके बेटे की तबीयत ठीक नहीं है और वह अब मानसिक अवसाद में है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद तमिल टीचर सुधाकर को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।
Updated on:
12 Feb 2025 09:15 pm
Published on:
12 Feb 2025 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
