13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्ज से छुटकारा पाने ‘बंटी-बबली’ तोड़ने लगे सोने की चेन

चेन्नई. कर्ज के तले दबे दम्पती ने इससे उबरने के लिए अपराध का रास्ता चुन लिया और मिलकर सोने की चेन चुराने लगा। सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने छिनैती और चोरियों में लिप्त बंटी और बबली को गिरफ्तार कर लिया।सूत्रों से मिली जानकारी सेंट थामस माउंट इलाके की भवानी नामक […]

2 min read
Google source verification
‘बंटी-बबली’

चेन्नई. कर्ज के तले दबे दम्पती ने इससे उबरने के लिए अपराध का रास्ता चुन लिया और मिलकर सोने की चेन चुराने लगा। सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने छिनैती और चोरियों में लिप्त बंटी और बबली को गिरफ्तार कर लिया।सूत्रों से मिली जानकारी सेंट थामस माउंट इलाके की भवानी नामक महिला 7 जून को अपने घर के पास एक पार्क में टहल रही थी। उस समय बुर्का पहने एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके गले में पहनी सोने की चेन तोड़ने की कोशिश की और जब उसने शोर मचाया तो वह तैयार खड़े एक व्यक्ति के दोपहिया वाहन पर सवार होकर वहां से भाग गया। पीड़िता द्वारा सेंट थामस माउंट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

इस बीच, ऐसी शिकायतें बढ़ने लगी कि उसी इलाके में चेन स्नैचिंग की वारदातें हो रही हैं। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने लगातार एक के बाद एक 100 से अधिक फुटेज की जांच की और चेन स्नैचिंग की वारदातों में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी दम्पती पम्मल के कामराजपुरम इलाके का एंथनी और उसकी पत्नी मारिया सुमित्रा थे।पूछताछ में दम्पती ने बयान दिया कि गृहस्थी चलाने के लिए इन लोगों ने कर्ज लिया था। कर्ज पर बढ़ते ब्याज को चुका पाने में असमर्थ होने की वजह से उनको जिल्लत सहनी पड़ी तो उन्होंने चोरी-चकारी और सोने की चेन छीनना शुरू कर दिया। भवानी की चेन छीनने की कोशिश करने वाली मारिया ही थी और बाइक पर उसका पति इंतजार कर रहा था। पुलिस ने दम्पती के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इनके कई मामलों में लिप्त होने की आशंका है जिसकी जांच इनको पुलिस कस्टडी में लेकर की जाएगी।

#OperationSindoorमें अब तक