scriptमहाराष्ट्र: सोनिया गांधी ने शरद पवार को मिलाया फोन….और पलट गई सियासी बाजी! | Maharashtra: Sonia Gandhi calls Sharad Pawar and overturns political bet | Patrika News

महाराष्ट्र: सोनिया गांधी ने शरद पवार को मिलाया फोन….और पलट गई सियासी बाजी!

locationनई दिल्लीPublished: Nov 12, 2019 01:12:16 pm

Submitted by:

Mohit sharma

महाराष्ट्र में राजनीतिक दलों के बीच जारी सत्ता संघर्ष अब नाटकीय घटना में तब्दील
सरकार बनाने के करीब पहुंची शिवसेना के हाथ से अब बाजी फिसलती हुई आ रही नजर
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सरकार गठन में हो रही देरी के लिए कांग्रेस को जिम्मेेदार ठहराया

tt.png

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राजनीतिक दलों के बीच जारी सत्ता संघर्ष अब नाटकीय घटना में तब्दील होता नजर आ रहा है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के न्यौते पर सरकार बनाने के बिल्कुल करीब पहुंची शिवसेना के हाथ से अब बाजी फिसलती हुई नजर आ रही है।

वहीं, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सरकार गठन में हो रही देरी के लिए कांग्रेस को जिम्मेेदार ठहराया है।

इस बीच मीडिया के हवाले से खबर आई है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की एक कॉल ने महाराष्ट्र में सारे सियासी समीकरण पलट दिए हैं।

महाराष्ट्र में अचानक बदल गए सारे समीकरण, एनसीपी ने शिवसेना के सामने रख दी यह बड़ी शर्त कि…

h.png

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन दिए जाने को लेकर दिल्ली स्थित सोनिया आवास 10 जनपथ पर मैराथन मीटिंग चल रही थी।

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

खबर तो यहां तक है कि कांग्रेस में शिवसेना-एनसीपी को समर्थन देने पर आम सहमति बन गई थी और पार्टी नेताओं ने संभावित सरकार को बाहर से समर्थन देने प्रस्ताव पर लगभग मुहर लगा दी थी।

तभी सोनिया गांधी के एक फॉन ने पूरी सियासी बाजी को पलट दिया। दरअसल यह फोन सोनिया गांधी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बातचीत करने के लिए किया था।

a4_1.png

दरअसल, पार्टी नेताओं की राय जानने के बाद सोनिया गांधी ने शरद पवार को कॉल किया था। बताया जा रहा है कि जब सोनिया ने शरद पवार को फोन लगाया तो कांग्रेस कोर कमेटी के मेंबर अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खड़गे वहां मौजूद थे।

महाराष्ट्र से अभी—अभी आई बड़ी खबर, किसी की सरकार नहीं बनी तो लग जाएगा राष्ट्रपति शासन!

शरद पवार से बात करने के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि शिवसेना के साथ सरकार बनाने पर अभी सबकुछ सुनिश्चित नहीं है।

सूत्रों के अनुसार एनसीपी प्रमुख ने सोनिया गांधी को बताया कि वह अभी सरकार गठन को लेकर खुद उद्धव ठाकरे से बातचीत करेंगे। सबकुछ स्पष्ट हो जाने के बाद ही वह फिर से उनको फोन करेंगे।

 

a1_2.png

सोनिया गांधी ने जब इस बात की जानकारी कांग्रेस आलाकमान को दी तो पूरा समीकरण बदल गया।

एक ओर जहां कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी को समर्थन देने का मन बना चुकी थी, वहीं सरकार गठन को लेेकर पवार और ठाकरे की बात न होना कांग्रेस नेताओं को सकते में डाल गया।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो