7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब प्रोपैगंडा वार में उतरा पाकिस्तान, कह रहा-हमारी वायु सेना ने भारत के रफाल को लौटाया

पाकिस्तानी रेडियो पर खबर दी गई कि भारतीय वायुसेना के चार राफेल लड़ाकू विमानों ने कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर के हवाई क्षेत्र में गश्त की।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Apr 30, 2025

Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 बेकसूर लोगों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। इस माहौल में भी पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन जारी है। इसके साथ ही पाकिस्तान प्रोपैगंडा वार से भी बाज नहीं आ रहा है। बुधवार को भारत की ओर से सेना के डीजीएमओ ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से हॉटलाइन पर बात की और उसकी ओर से लगातार हो रहे संघर्षविराम के उल्लंघन को लेकर आगाह किया।

पाकिस्तानी मीडिया में मिली कवरेज

इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया ने खबर फैलाई कि पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने भारत के रफाल युद्धक विमानों को कश्मीर के आसमान से वापस लौटने के लिए मजबूर कर दिया। पाकिस्तानी रेडियो पर खबर दी गई कि भारतीय वायुसेना के चार राफेल लड़ाकू विमानों ने कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर के हवाई क्षेत्र में गश्त की। पाकिस्तानी वायु सेना ने इन विमानों की मौजूदगी का तुरंत पता लगाया और अपने विमानों को तुरंत हरकत में लाकर भारतीय राफेल विमानों को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया। इस खबर को पाकिस्तानी मीडिया में खूब कवरेज मिली।

‘जवाब देने के लिए पाक सेना तैयार’

खबर में पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्रों के हवाले से यह भी दावा किया गया कि भारत की ओर से किसी भी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पाकिस्तानी सेना पूरी तरह से तैयार और सतर्क है। 

मंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने मंगलवार देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया कि उनके पास "विश्वसनीय खुफिया जानकारी" है, जिसके अनुसार भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान पर सैन्य हमला कर सकता है। 

भारत को देंगे कड़ा जवाब- मुंत्री तरार

पाकिस्तान के मंत्री तरार ने कहा कि अगर भारत की तरफ से कोई सैन्य हमला होता है तो पाकिस्तान उसका निश्चित और कड़ा जवाब देगा। मंत्री ने कहा कि हम हर कीमत पर पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेंगे।

पाक आर्मी चीफ हुए लापता!

पाकिस्तान जहां अपने मीडिया के जरिए प्रोपैगंडा वार चला रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर लोग उसके सेना प्रमुख के बारे में अलग ही कयास को हवा दे रहे हैं। वे पाकिस्तानी सेना प्रमुख के लापता होने की बात कह रहे हैं।

सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा

सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश छोड़ दिया है। कहा जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद भारत के सख्त तेवर दिखाने के बाद जनरल मुनीर लापता हो गए हैं। इन दावों के अनुसार पाकिस्तान के सेना प्रमुख या तो अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भाग गए हैं या रावलपिंडी में एक बंकर में छिपे हुए हैं। #MunirOut हैशटैग के साथ ये अफवाहें X पर ट्रेंड कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- पहलगाम में गोलियां बरसाने वाला निकला पाकिस्तान का पैरा कमांडो, लश्कर के लिए कर रहा काम

पाक PM कार्यालय ने जारी की तस्वीर

हालांकि जैसे ही सोशल मीडिया पर जनरल मुनीर के लापता होने का दावा किया गया इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्थिति स्पष्ट करते हुए जनरल मुनीर की प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ 26 अप्रेल को एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए एक तस्वीर पोस्ट की। लेकिन इस पोस्ट की तारीख और समय को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए। वहीं एक यूजर ने इस तस्वीर को AI द्वारा जनरेटेड झूठी तस्वीर भी बता दिया। 

#PahalgamAttackमें अब तक