24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ चीनी PL-15 मिसाइल और तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल किया

Pakistan uses chinese missile: पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने के लिए चीनी PL-15 मिसाइलों और तुर्की निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल किया।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

May 12, 2025

Pakistan uses chinese missile and Turkish drones

Pakistan uses chinese missile and Turkish drones

Pakistan uses chinese missile: पाकिस्तान ने चीनी PL-15 मिसाइलों और लगभग 300 से 400 तुर्की मूल के ड्रोन का इस्तेमाल किया, जो जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के उत्तरी राज्यों में सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहे थे। पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक अहमद शरीफ चौधरी ने सरकारी टीवी प्रसारण में पुष्टि की कि पाकिस्तान के नूर खान, शोरकोट और मुरिद एयरबेसों को भारतीय सेना ने निशाना बनाया था, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। पाकिस्तान ने महत्वपूर्ण एयरबेसों को निशाना बनाते हुए मिसाइल और ड्रोन हमले किए। ध्यान रहे कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने ऑपरेशन बुन्यान उल मर्सूस की घोषणा की।

भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई

भारत ने प्रेस ब्रीफिंग में पुष्टि की कि उसके उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज एयरबेसों को निशाना बनाया गया था, जिसमें कर्मचारियों और उपकरणों को सीमित नुकसान हुआ। भारत ने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान अपनी सेनाओं को अग्रिम स्टेजिंग क्षेत्रों में स्थानांतरित कर रहा है।

झूठी सूचनाओं का खंडन

भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की ओर से भारत के ब्रह्मोस मिसाइल भंडारण सुविधाओं या S-400 वायु रक्षा प्रणाली स्थलों को सफलतापूर्वक निशाना बनाने की रिपोर्टें झूठी है और पाकिस्तान की जानबूझ कर गलत सूचना उसके दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें:पुतिन के मास्टर स्ट्रोक के बाद ज़ेलेंस्की को अमेरिका से मिला जोरदार तमाचा

#IndiaPakistanConflictमें अब तक