Guru Asta 2025 June: वैदिक ज्योतिष के अनुसार गुरु बृहस्पति को देवताओं का गुरु माना जाता है और यह ग्रह भाग्य, समृद्धि, ज्ञान और सम्मान का कारक होता है। गुरु ग्रह लगभग 1 साल में एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं, लेकिन इस वर्ष गुरु की गति सामान्य से दोगुनी होगी, जिससे वह एक वर्ष में दो बार राशि परिवर्तन करेंगे।
इस समय गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में विराजमान हैं और अक्तूबर तक इसी राशि में रहेंगे। 12 जून को शाम 7.58 बजे गुरु देव पश्चिम दिशा में अस्त होंगे। इसके बाद 9 जुलाई को सुबह 4.54 बजे पूर्व दिशा में उदय होंगे। इस बीच जानें सभी राशियों पर गुरु अस्त 2025 का क्या प्रभाव पड़ेगा।
गुरु अस्त होने से मेष राशि वालों को मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं। गुरु के अस्त होने से धर्म कर्म के कार्यों में आपका मन लगेगा। माता-पिता के साथ तीर्थ यात्रा पर जाने की योजना बनेगी।
आपके घरेलू खर्च बढ़ सकते हैं, इसलिए बेवजह के खर्चों पर नियंत्रण रखें । अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। अगर कहीं से धन आ रहा है को उसमें थोड़ा विलंब हो सकता है।
सामाजिक कार्यों को करने से आपका सम्मान बढ़ेगा और सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा, जो भविष्य में आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। सफलता अवश्य मिलेगी।
अगर आप इस समय किसी यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं तो फिलहाल के लिए उसे टाल दें। थोड़ा संभलकर कार्य करने की आवश्यकता है।
अचानक आने वाली समस्याओं में कमी आएगी और व्यापार में अच्छी उन्नति होगी। बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। रिश्तों में मजबूती आएगी।
जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे और कोई खुशखबरी भी प्राप्त हो सकती है। अगर आपका किसी से वाद-विवाद चल रहा है तो वह खत्म हो जाएगा। अच्छा लाभ होगा ।
धार्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा और आध्यात्मिक गतिविधियों में आपकी रूचि बढ़ेगी। अति आत्मविश्वासी होने से बचना होगा और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन गुरुजनों का सहयोग भी मिलता रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के साथ आपके संबंध उतार-चढ़ाव वाले रहेंगे।
सरकारी नौकरी करने वाले जातक अपने काम पर ध्यान दें अन्यथा किसी मुसीबत में फंस सकते हैं। माता या पिता के साथ किसी बात टकराव हो सकता है।
जीवनसाथी के साथ किसी गलतफहमी की वजह से विवाद हो सकता है। मकर राशि वालों को इस अवधि में थोड़ा संभलकर कार्य करने की आवश्यकता है।
बड़ा नुकसान हो सकता है। इस अवधि में परिवार के किसी सदस्य के कार्य की वजह से भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आपके लिए इस दौरान बेहतर होगा कि अपने शब्दों का चयन सोच समझकर करें वर्ना किसी विवाद में फंस सकते हैं।
कार्यक्षेत्र में आप अच्छे से काम करेंगे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संबंध बेहतर होंगे। हालांकि इस दौरान आप कहीं भी निवेश करने से बचें और परिवार के सदस्यों का ध्यान रखें।
Updated on:
10 Jun 2025 07:37 pm
Published on:
08 Jun 2025 03:53 pm