7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rahu Nakshatra Parivartan March: होली के बाद राहु करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, 3 राशियों को करियर में उन्नति और धन लाभ

Rahu Nakshatra Parivartan March: मार्च महीना ज्योतिष के लिहाज से बड़ा महत्वपूर्ण है, महीने के आखिर में सबसे बड़ा ग्रह गोचर शनि राशि परिवर्तन के रूप में होगा। इससे पहले होली के एक दिन बाद ही क्रूर ग्रह राहु नक्षत्र परिवर्तन कर लेगा, इससे 3 राशियों की किस्मत जाग जाएगी। आइये जानते हैं कौन हैं वो लकी राशियां (purvabhadrapad nakshatra chaturth pad) ..

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

Mar 03, 2025

Rahu Nakshatra Parivartan March

Rahu Nakshatra Parivartan March: राहु नक्षत्र परिवर्तन मार्च 2025 होली के बाद

Rahu Nakshatra Parivartan: वैदिक ज्योतिष में राहु को पाप ग्रह माना जाता है, और राहु को भ्रम पैदा करने वाला माना जाता है। राहु गोचर फिर चाहे वो राशि परिवर्तन हो या नक्षत्र परिवर्तन, किसी को सकारात्मक फल देता है तो किसी को नकारात्मक फल (Rahu Gochar Holi 2025) ।


वैसे राहु उल्टी चाल ही चलता है, और इसी साल 18 महीने बाद राहु राशि परिवर्तन करने वाला है, इससे पहले अब 16 मार्च को रविवार शाम 6.50 बजे होली के बाद राहु वक्री चाल चलते हुए देवगुरु बृहस्पति के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद चतुर्थ पद में प्रवेश करेगा और 23 नवंबर 2025 तक इस नक्षत्र में भ्रमण करेंगे।


राहु को भ्रम पैदा करने वाला तो गुरु को ज्ञान का कारक माना जाता है, ऐसे में उत्तर भाद्रपद प्रथम पद से नक्षत्र परिवर्तन कर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र चतुर्थ पद में भ्रमण शुरू करेंगे और राहु किसे शुभ फल देगा, आइये जानते हैं इस सवाल का जवाब ..

मेष राशि (Rahu Nakshatra Parivartan Effect On Mesh Rashi)

वक्री राहु का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र चतुर्थ पद में नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि के लोगों को शुभ फल देगा और 23 नवंबर तक मेष राशि वालों पर राहु की कृपा बनी रहेगी। इस समय मेष राशि वालों की अतिरिक्त आय के नए स्रोत बनेंगे, हालांकि खर्च भी बढ़ेगा। इस समय मेष राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।

मेष राशियों के व्यापारियों को लाभ हो सकता है। कार्यक्षेत्र में सफलता तो मिलेगी लेकिन कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। इस समय आपका रूझान धर्म और आध्यात्म की तरफ रहेगा। इस दौरान काम-धंधे के सिलसिले में आपको विदेश की यात्रा करने का भी मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ेंः

Aaj Ka Rashifal 5 March: वृषभ राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, आज का राशिफल में जानें किसे मिलेगा अप्रिय समाचार


मिथुन राशि (Rahu Nakshatra Parivartan Effect On Mithun Rashi)

मिथुन राशि के लोगों के लिए पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र चतुर्थ पद में राहु का नक्षत्र परिवर्तन लाभदायक रहेगा। इनके लिए राहु लाभ के अवसर बढ़ाएंगे। अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे।

मिथुन राशि के ऐसे लोग जो नौकरीपेशा हैं, उनको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। इस समय मिथुन राशि वालों को वेतन वृद्धि मिल सकती है। व्यापार में इस राशि के लोगों को अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। इस समय आपकी कोई मनोकामना पूरी हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः

Chandra Grahan 2025 Effect: चंद्रग्रहण से मेष, कर्क समेत 5 राशियों को आर्थिक नुकसान, इनकी लाइफ में घटेगी अप्रत्याशित घटना

वृश्चिक राशि (Rahu Nakshatra Parivartan Effect On Vrishchik Rashi)

पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र चतुर्थ पद में राहु का नक्षत्र परिवर्तन वृश्चिक राशि के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। राहु की चाल बदलने से वृश्चिक राशि के लिए अनुकूल समय आ सकता है। इस समय धन लाभ भी हो सकता है और धन लाभ के अवसर बढ़ेंगे।

कार्यक्षेत्र में आपको नया मौका मिल सकता है और जिन लोगों पर कर्ज है तो इससे छुटकारा मिल जाएगा। करियर में आ रहीं रूकावटें दूर हो सकती हैं।

ये भी देखेंः चंद्र ग्रहण कब होगा, क्या असर होगा, जानने के लिए वीडियो पर क्लिक करें

#Rashifal-2025में अब तक